PAK vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका के 19 साल के सलामी बल्लेबाज़ लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (Lhuan-dre Pretorius) ने शनिवार, 08 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 45 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ हासिर रऊफ (Haris Rauf) का बिल्कुल भी लिहाज़ नहीं किया और उनके पहले ही ओवर में तीन करारे चौके जड़े।
दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की इनिंग के सातवें ओवर में देखने को मिला। पाकिस्तान के लिए ये ओवर हारिस रऊफ करने आए थे जो कि उनके कोटे का पहला ही ओवर था। यहां उन्होंने अपनी शुरुआती दो गेंदों पर 19 साल के प्रीटोरियस को एक भी रन नहीं बनाने दिया, लेकिन इसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने हारिस को आईना दिखाया और अगली चार गेंदों पर तीन चौके मारे।
जान लें कि हारिस की तीसरी गेंद पर प्रीटोरियस के बैट का ऐज लगा था जिसके साथ ही उन्हें अपनी इनिंग का पहला चौका मिला। इसके बाद तो मानो उन्होंने हारिस का लिहाज़ ही नहीं किया और तीसरी गेंद पर ड्राइव और फिर छठी गेंद पर स्क्वायर ड्राइव करके बेहद ही खूबसूरत चौका लगाया। आप नीचे लुआन ड्रे प्रीटोरियस के ये सभी शॉट देख सकते हो।
बात करें अगर इस मुकाबले की तो फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने खबर लिखे जाने तक 31 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 123 रन बनाए हैं। ये भी जान लीजिएकि मैदान पर फिलहाल कैप्टन मैथ्यू ब्रीत्ज़के और नाकाब पीटर की जोड़ी मौजूद है।
Haris Rauf returns to International Cricket with 3 4s in his first over pic.twitter.com/BxFVeI9uSa
mdash; PCT Replays 2.0 (@ReplaysPCT) November 8, 2025ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीत्ज़के (कप्तान), डोनोवन फरेरा, रुबिन हरमन, कॉर्बिन बॉश, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर, नकाबा पीटर।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी (कप्तान), अबरार अहमद, हारिस रऊफ।
You may also like

मथुरा आ रही धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा, कौन हैं हंसराज रघुवंशी? जिनके भजनों पर झूम उठे बाबा बागेश्वर

सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी को दिखाई उसकी औकात, ट्रॉफी विवाद पर बोल डाली दिल की बात

फिजिक्सवाला, टेनेको, एमवी... अगले हफ्ते खुल रहे 10,000 करोड़ के IPO, जानिए GMP समेत सारी डिटेल

कई बीमारियों की जड़ है कब्ज, आंतों में पनप रहे गंदे बैक्टीरिया से ऐसे पाएं छुटकारा

India-Pakistan Cricket In Los Angeles Olympic 2028: लॉस एंजेलेस ओलंपिक में पाकिस्तान और भारत के मुकाबले पर संशय, आईसीसी का नया नियम बन सकता है बड़ी बाधा




