
Wiaan Mulder Record: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (ZIM vs SA 2nd Test) बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है जहां साउथ अफ्रीकीकैप्टनवियान मुल्डर (Wiaan Mulder) ने सोमवार, 7 जुलाई को अपना तिहरा शतक पूरा करते हुए इतिहास रच दिया है। गौरतलब है कि इसी के साथ वियान मुल्डर ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले मेंवियान मुल्डर ने 334 गेंदों पर 49 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए नाबाद 367 रन बनाए। इसी के साथ ही अब वो 148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने बतौर कैप्टन अपने डेब्यू मैच में तिहरा शतक ठोकने का कारनामा किया। उनके अलावा दुनिया को कोई भी क्रिकेट ये रिकॉर्ड नहीं बना पाया है।
वियान मुल्डर ने तोड़ा 67 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
27 वर्षीय वियान मुल्डर ने बुलवायो के मैदान पर 300 से ज्यादा रनों की एतिहासिक पारी खेलते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज़ हनीफ मोहम्मद का 67 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है।
दरअसल, वियान मुल्डर अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में विदेशी मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड हनीफ मोहम्मद के नाम था जिन्होंने साल 1958 में बारबाडोस के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की पारी खेल थी।
Wiaan Mulder pic.twitter.com/FrpHUUfGNE
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 7, 2025टूटा हाशिम अमला का महारिकॉर्ड
इसके अलावा वियान मुल्डर ने साउथ अफ्रीका के लिए किसी एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने हाशिम अमला को पछाड़ा जिन्होंने साल 2012 में बतौर साउथ अफ्रीकी बैटर नाबाद 311 रन बनाए थे।
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि वियान मुल्डर टेस्ट क्रिकेट में हैरी ब्रूक को पछाड़ते हुए सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बैटर बन गए हैं। उन्होंने 297 गेंदों पर तिहरा शतक ठोककर ये कारनामा किया। इस लिस्ट में सबसे ऊपर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 278 बॉल पर तिहरा शतक ठोका था।
ऐसा रहा मैच का हाल
बुलावायो टेस्ट में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में114 ओवर खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 626 रन बनाए और फिर पारी को घोषित कर दिया।
You may also like
Bad Habits- आपकी यह बुरी आदतें आपको बना देंगी आपको पाई-पाई का मोहताज, जानिए इनके बारे में
WhatsApp Tips- क्या मेहंदी की डिजाइन नहीं मिल रही हैं, तो व्हाट्सएप करेगा आपकी मदद
क्या जयगढ़ किला सिर्फ युद्धों का गवाह है या आत्माओं का अड्डा? 3 मिनट के इस लीक्ड फुटेज में सुनिए वहां के लोगों की डरावनी गवाही
यूपी रक्षा उत्पादन का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा कानपुर का डिफेंस कॉरिडोर : मंत्री राकेश सचान
डीएम के हस्तक्षेप से निकला आर्य समाज मंदिर का रास्ता, खत्म हुआ दाेनाें पक्षों का विवाद