अगली ख़बर
Newszop

VIDEO: Amanjot Kaur के इस जबरदस्त कैच ने पलट दिया फाइनल, Laura Wolvaardt को रोक कर बनाया भारत को चैंपियन

Send Push

महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में जब लौरा वोल्वार्ड्ट शतक जड़कर मैच भारत से दूर ले जा रही थीं, तभी अमनजोत कौर ने अपनी फुर्ती और दमदार फील्डिंग से पूरा मोमेंटम पलट दिया। दीप्ति शर्मा की गेंद पर उन्होंने ऐसा जुगलिंग कैच लपका, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद हर फैन उछल पड़ा। इस कैच के साथ ही भारत ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए।

रविवार(2 नंवबर) को खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत की ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने ऐसा कैच पकड़ा, जो लंबे वक्त तक याद रहेगा। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट जब अपने शतक के बाद मैच को भारत से दूर ले जाने की कोशिश में थीं, तभी 42 ओवर डाल रहीं दीप्ति शर्मा की दूसरी गेंद पर उन्होंने स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की। गेंद ऊंची हवा में उड़ी और अमनजोत उसके नीचे आ गईं।

पहले तो कैच उनके हाथ से फिसला, लेकिन उन्होंने कमाल की हाजिरजवाबी दिखाते हुए दो बार जुगलिंग कर तीसरी कोशिश में एक हाथ से कैच लपक लिया। ये कैच जमीन से बस कुछ इंच ऊपर था, और जैसे ही गेंद उनके हाथ में समाई, पूरा डीवाई पाटिल स्टेडियम खुशी से गूंज उठा।

VIDEO:

लौरा वोल्वार्ड्ट का विकेट भारत के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। उनके आउट होते ही साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और टीम 246 रन पर सिमट गई। भारत ने ये मुकाबला 52 रन से जीतकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

इससे पहले भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा (87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 298 रन बनाए थे। गेंदबाजी में दीप्ति ने 5 विकेट झटके, जबकि शेफाली ने 2 विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया।

You may also like

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें