इंग्लैंड में हो रही महिला क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय टी20 सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय महिला क्रिकेट के लिए यह पहला मौका था, जब उसने इंग्लैंड को उसी के घर में हरा दिया। हालांकि, सीरीज का आखिरी मुकाबला बहुत रोमांचक अंदाज में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत लिया।
राधा ने पकड़ा लाजवाब कैचभारतीय स्पिनर राधा यादव ने मैच के अंतिम पलों में इंग्लैंड की ऐमी जोन्स का कैच बहुत ही हैरतअंगेज ढंग से पकड़ा। मेजबान टीम को जीत के लिए 3 गेंदों में 5 रन चाहिए थे, इस समय जोन्स ने अरुंधति रेड्डी की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की।
इस दौरान, डीप मिड विकेट पर खड़ी राधा यादव ने दौड़कर डाइव लगाई और वह कैच लपक लिया। इस दौरान ऐसा लगा की गेंद उनके हाथ से फिसल गई लेकिन, उन्होंने दाहिने हाथ से पकड़ बनाए रखी। थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर की सिफारिश पर रिप्ले देखने के बाद जोन्स को आउट करार दिया।
WHAT A CATCH BY RADHA YADAV 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2025
- One of the best fielders in World Cricket Currently, Radha. pic.twitter.com/YgkfeBZvEK
अरुंधति रेड्डी का ओवर में यह दूसरा विकेट था। जिसने भारतीय उम्मीदों को जिंदा रखा। जोन्स 12 गेंदों में पर 10 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटीं। भारतीय खेमें ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए।
शेफाली ने किया शानदार प्रदर्शनइससे पहले, भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 41 गेंदों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 75 रन बनाए, जिसमें 14 चौके भी शामिल थे। बल्लेबाज रिचा घोष ने भी 16 गेंद पर 24 रन बनाए लेकिन, बाकी सभी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। मेजबान टीम की चार्ली डीन ने चार ओवर में तीन विकेट झटक लिए, जबकि उनकी साथी सोफी ने दो विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की। डेनियल व्हाइट ने इंग्लैंड के लिए 37 गेंद पर 56 रन की बेहतरीन पारी खेली जबकि, सोफिया डंकले ने 46 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
इंग्लैंड टीम की कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 20 गेंद पर 30 रन बनाए। मैच के आखिरी पलों में मेजबान टीम की खिलाड़ी पेज स्कॉलफिल्ड एवं एक्लेस्टोन ने संयम बरतते हुए अपनी टीम को जीत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
You may also like
मोरिंगा पाउडर: स्वास्थ्य के लिए एक अनमोल सुपरफूड
उम्र में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे थे सचिन, क्रिकेट के भगवान की प्रेम कहानी भी है काफ़ी सच्ची और पवित्र। जानिए कैसेˈ
वॉशिंगटन सुंदर ने पूरा किया खास शतक, जो रूट- जैमी स्मिथ को आउट कर बनाया ये रिकॉर्ड
पटना : गांधी मैदान-कृष्णा घाट रोड पर फॉर्म बिखरने की बात गलत, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने दी सफाई
बिहार : सीतामढ़ी में व्यापारी की हत्या के पहले का वीडियो सामने आया