इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से अनुभवी करुण नायर एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए हैं। तो वहीं, लगातार मौके मिलने के बाद भी रन बनाने के बाद, नायर अब क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए हैं। बर्मिंघम टेस्ट मैच में दूसरे पारी में सिर्फ 26 रन पर आउट होने से पहले नायर पहली पारी में 31 रन पर आउट हो गए है। तो वहीं, लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी वह 0 और 20 रनों का स्कोर ही कर पाए थे। नायर के इस तरह के प्रदर्शन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फनी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
2) ENG vs IND 2025: भारतीय गेंदबाजी के खिलाफ इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक, जैमी स्मिथ ने रचा इतिहासइंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन, इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज हैरी ब्रुक और विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड बनाम भारत के दौरान छठे या उससे निचले विकेट के लिए 200 या उससे अधिक रनों की रिकाॅर्ड साझेदारी कर दी है। दोनों की जोड़ी ऐसा करने वाली वह पहली जोड़ी बन गई है।
3) U-19 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ीएक तरफ जहां भारत की सीनियर टीम इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी में कीर्तिमान स्थापित कर रही है। तो वहीं, अंडर-19 टीम भी इससे कहीं ज्यादा पीछे नहीं है। बता दें कि इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ जारी चौथे यूथ वनडे मैच में भारतीय अंडर-19 टीम के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है। सूर्यवंशी अब अंडर-19 वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ न्यू रोड, वाॅरसेस्टर में जारी चौथे मैच में 52 गेंदों में रिकाॅर्ड शतकीय पारी खेली है। तो वहीं, वैभव ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कुल 10 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। खबर लिखे जाने तक वह टीम इंडिया के लिए 122* रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
4) संजू सैमसन बने केरल क्रिकेट लीग नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी, कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 28.80 लाख में खरीदा
केरल क्रिकेट लीग की नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने सबसे महंगे खिलाड़ी होने का इतिहास रच दिया है। दूसरे सीजन की शुरुआत से पहले आयोजित नीलामी में वह अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। संजू की बेस प्राइस महज 3 लाख रुपये थी। हालांकि, संजू को कोच्चि ब्लू टाइगर्स फ्रेंचाइजी ने 26.80 लाख रुपए में खरीदा। भारतीय बल्लेबाज संजू के अंतरराष्ट्रीय अनुभव एवं आईपीएल के प्रदर्शन के कारण लीग की कई फ्रेंचाइजियों ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने की कोशिश की लेकिन, इस नीलामी में कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने सबसे महंगी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
5) ENG vs IND: बर्मिंघम टेस्ट मैच में शतक लगाकर शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर-सहवाग का ये महारिकाॅर्ड, एलीट लिस्ट में हुए शामिलइंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में जारी टेस्ट मैच में जैसे ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा, तो उन्होंने एक खास क्रिकेट रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद, गिल ने दूसरी पारी में भी कमाल की बल्लेबाजी की। गिल ने मुकाबले में इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 130 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से टेस्ट करियर का 8वां शतक लगाया। तो वहीं, जैसे ही उन्होंने 100 रन बनाए, तो वह भारत की ओर से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खबर लिखे जाने तक दोनों पारियों में कुल 349* रन बना लिए हैं।
6) ENG vs IND: एजबेस्टन में ऋषभ पंत के हाथ से छूटा बल्ला, बाल-बाल बचे स्क्वायर-लेग अंपायर, देखें वीडियोएजबेस्टन मेंइंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर एक हास्यास्पद दृश्य देखने को मिला। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के द्वारा एक जोरदार शॉट खेलने के दौरान यह घटना घटी। भारतीय टीम दूसरी पारी के पहले सत्र में थी। पंत ने एक जोरदार शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन, इस दौरान उनका बल्ला उनके हाथ से छूटकर उड़ता हुआ स्क्वायर-लेग अंपायर के पास जा गिरा। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं पहुंची।
7) ENG vs IND 2nd Test: बर्मिंघम टेस्ट मैच में जीत के करीब भारतीय टीम, पढ़ें चौथे दिन का हालENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में बर्मिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में आज 5 जुलाई को चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ। खेल के चौथे टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए, इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। तो वहीं, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 72 रन बना लिए है। इंग्लैंड को खेल के आखिरी दिन जीत के लिए 536 रनों की जरूरत है, तो टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 7 विकेट की।
8) वैभव सूर्यवंशी ने रचा एक और इतिहास, दुनिया में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
वैभव सूर्यवंशी…14 साल के इस खिलाड़ी ने जब से आईपीएल डेब्यू किया है तब से हर किसी की जुबां पर उनका ही नाम है। आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाज को छक्के छुड़ाने वाले वैभव सूर्यवंशी इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। यहां वह मेजबानों के खिलाफ अंडर-19 वनडे सीरीज खेल रहे हैं। सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में (48, 45 और 86) शुरुआत तो मिली, मगर वह उसे बड़ी पारी में तबदील ना कर सके। इस कमी को उन्होंने चौथी पारी में पूरा कर दिया, जब उन्होंने 78 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 143 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।
9) टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा 2025 टला, BCCI ने किया कंफर्म; आखिर क्यों लिया गया ये फैसला?
टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा टल गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यह कंफर्म कर दिया। पिछले कई दिनों से अगस्त 2025 में होने वाले बांग्लादेश दौरे को लेकर स्थगित करने की संभावना जताई जा रही थी, जिसपर अब मुहर लग चुकी है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी देश में चल रहे भू-राजनीतिक तनाव ने भी दौरे को स्थगित करने में भूमिका निभाई। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी थी। बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अब सीमित ओवरों की सीरीज को सितंबर 2026 में आयोजित करने का निर्णय लिया है।
You may also like
मध्य प्रदेश : दीवानगंज रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा, रेलवे ने दिए जांच के आदेश
मुहर्रम के अवसर पर अंजुमन इस्लामिया ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, 40 यूनिट रक्त एकत्र
7 जुलाई को कूटा में वार्षिक मेला, व्यवस्थाओं को दिया अंतिम रूप
डॉ. मुखर्जी को याद कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
देहरादून में किशोरी की संदिग्ध मृत्यु: महिला आयोग अध्यक्ष ने की कड़ी कार्रवाई की मांग