साउथ अफ्रीकी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वियान मुल्डर ने हाल में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी ली हैं। मुल्डर ने दूसरे टेस्ट में 367* रनों की नाबाद पारी खेली और फिर इसके बाद चार विकेट लिए।
अपने मौजूदा शानदार फाॅर्म और बल्ले व गेंद दोनों से मैच में अहम योगदान देने की वजह से वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर के रूप में वर्ल्ड क्रिकेट में उभर रहे हैं। तो वहीं, मुल्डर के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल 2026 के आगामी ऑक्शन में एक बड़ी रकम मिलने की संभावना है।
तो आइए, इस खबर उन 3 आईपीएल टीमों के बारे में जानते हैं, जो उनपर बड़ा दांव लगा सकती हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में मुल्डर को सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रायडन कार्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ा था।
1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)चूंकि वियान मुल्डर पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे, और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कुछ मैच में खेलने का मौका भी दिया था। इससे संभावना है कि हैदराबाद आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में उनपर बड़ा दांव लगा सकती है। या फिर इस बात की भी संभावना है कि वह मुल्डर को रिटेन भी कर ले। हालांकि, अगर वे खिलाड़ी को रिटेन नहीं करते हैं, तो मिनी ऑक्शन में हैदराबाद उनपर बोली जरूर लगाएगी।
2. राजस्थान राॅयल्स (RR)आईपीएल 2025 एक बार की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स के लिए एक भुलाने वाले साल रहा था। टीम ने गत सीजन को 9वें पायदान पर खत्म किया। हालांकि, टीम में यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और संजू सैमसन जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद थे, लेकिन टीम को मध्यक्रम में एक ऑलराउंडर की कमी खली, जो टीम में जेसन होल्डर के बाद से खाली है। ऐसे में राजस्थान राॅयल्स वियान मुल्डर के लिए आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में बोली लगी सकती है, जो उन्हें बल्ले और गेंद से अहम योगदान दे सकते हैं।
3. पंजाब किंग्स (PBKS)पंजाब किंग्स तीसरी टीम होगी, जो वियान मुल्डर पर बड़ा दांव लगा सकती है। आईपीएल का गत सीजन टीम के लिए श्रेयस अय्यर की अगुवाई में काफी शानदार रहा था। हालांकि, टीम को फाइनल में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम में पहले से मार्कस स्टोइनिस और मार्को यान्सेन के रूप में दो गेंदबाजी ऑलराउंडर मौजूद हैं। अगर टीम के साथ वियान मुल्डर जुड़ते हैं, तो टीम आईपीएल 2026 में और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
You may also like
बिहार: पांच लोगों की हत्या, पुलिस बोली - 'डायन बताकर मारा'
क्रिकेटर यश दयाल पर महिला से यौन उत्पीड़न मामले में एफ़आईआर दर्ज
बैंक और बीमा अब गांव की चौपाल तक! राजस्थान की 11,000 पंचायतों में लगेगा सेवा शिविर, ग्रामीणों को मिलेंगी सीधी सुविधाएं
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने अफसरशाही पर लगाए गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
DRDO Recruitment 2025: 165 पेन इंटर्नशिप रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू, डिटेल्स देखें यहाँ