इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है। तो वहीं, आज 26 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हुई। वनडे सीरीज का पहला मैच बे ओवल, माउंट मौगुनई में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीत हासिल कर ली है।
पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को महज 223 रनों पर रोक दिया। और उसके बाद इस टारगेट को 36.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए कप्तान हैरी ब्रूक ने 101 गेंदों में 9 चौके व 11 छक्कों की मदद से 135 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई।
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, पहले वनडे मैच का हालमैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो मेजबान न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते इंग्लैंड कीवी टीम की कमाल की गेंदबाजी के सामने 35.2 ओवरों में सिर्फ 223 रनों पर सिमट गई।
इंग्लैंड के लिए कप्तान हैरी ब्रूक ने 135 रनों की कमाल की पारी खेली, तो जेमी ओवरटन ने 46 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। जेमी स्मिथ 0, बेन डकेट 2, जो रूट 2, जैकब बैथल 2, जोस बटलर 4 और सैम करन 6 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। जैकरी फूक्स ने 7 ओवर में 41 रन खर्च करते हुए 4 विकेट हासिल किए, तो जैकब डफी को 3 विकेट मिले। इसके अलावा मैट हेनरी को 2 व कप्तान मिचेल सेंटनर को 1 विकेट मिला।
इसके बाद, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से मिले टारगेट को 36.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के काफी समय बाद वापसी कर केन विलियमसन गोल्डन डक पर ब्रायडन कार्स के खिलाफ आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद टाॅम लाथम ने 24, माइकल ब्रेसवेल ने 51 और मिचेल सेंटनर ने 27 रनों की पारी खेली, तो डेरिल मिचेल 78* रन बनाकर नाबाद रहे, और टीम को मैच जिताकर ही लौटे।
You may also like

हिस्ट्रीशीटर डेनिश हत्याकांड: हत्या के लिए लड़के उपलब्ध कराने वाला मुख्य सूत्रधार 'जोनी' गिरफ्तार

वाहन चालकों को राहत! गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस अब नहीं काटेगी मैन्युअल चालान, डीजीपी ने जारी किए आदेश

दिल और ब्लड प्रेशर की समस्या का आसान समाधान, आचार्य बालकृष्ण का यह घरेलू उपाय मरीजों के लिए है वरदान

छपरा, आरा … सिवान न हो तो UP के आधे से ज्यादा लड़के कुंवारे रह जाएंगे- सपा सांसद के बयान पर बिहार में मचा बवाल!!.

वाइल्डलाइफ क्राइम पर बूंदी पुलिस का शिकंजा, नीलगायों का शिकार कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपी डिटेन




