इंग्लैंड के खिलाफ जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज में निर्णायक मोड़ पर खड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें कि ऋषभ पंत के पांचवें टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद, अब टीम का एक और अनुभवी गेंदबाज इस मुकाबले में नहीं खेल पाएगा। हालांकि, ये खिलाड़ी चोटिल नहीं हुआ है, बल्कि किसी और वजह से वह इस मैच नहीं खेल पाएगा।
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं। फिलहाल मेजबान टीम के पास 2-1 की बढ़त है, और अगर टीम इंडिया को सीरीज बराबरी पर खत्म करनी है, तो उसे 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल में खेले जाने वाले पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी है। हालांकि, इस टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह हैवी वर्कलोड के चलते नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें इस मैच में न खेलने की सलाह दी है। मेडिकल टीम ने खिलाड़ी को बताया है कि उनकी पीठ की सुरक्षा व उसकी लंबे समय की परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। बता दें कि बुमराह के इंग्लैंड दौरे से पहले ही टीम इंडिया मैनेजमेंट ने साफ कर दिया था कि वह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलते हुए नजर आएंगे।
आकाशदीप करेंगे बुमराह को रिप्लेससाथ बता दें कि बुमराह की जगह पांचवें टेस्ट मैच में आकाशदीप खेलते हुए नजर आने वाले हैं, जो ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में पूरी तरह फिट ना होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा अंशुल कंबोज की जगह अर्शदीप सिंह को प्लेइंग में खिलाया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो यह अर्शदीप का खेल के सबसे बड़े प्रारूप में टीम इंडिया के लिए पहला मैच होगा।
पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाॅशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप, कुलदीप यादव।
You may also like
क्या खत्म हो गया है Guillermo Rojer और Kara Leona का रिश्ता?
झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर सत्ता पक्ष ने बनाई रणनीति
IND vs ENG 5th Test: भारत ने पहले दिन 204 रन पर गंवाए 6 विकेट, नायर-सुंदर की साझेदारी ने संभाली पारी
जिमी किमेल के साथ 'Who Wants to Be a Millionaire' में मैट डेमन की शानदार एंट्री
भारत की अंडर-19 टीम में वैभव सूर्यवंशी का चयन, ऑस्ट्रेलिया दौरे की घोषणा