Next Story
Newszop

पैसों की तंगी के कारण 10वीं कक्षा में ही शुरू की नौकरी, फिर लगाया ऐसा दिमाग की आज करोड़ों रुपये का कारोबार

Send Push
आज हम आपको मुंबई के रहने वाले विकेश शाह की कहानी के बारे में बताने वाले हैं. विकेश शाह "99 पैनकेक्स" नाम की एक पैनकेक चेन के मालिक है. उनका यह ब्रांड आज करोड़ों रुपये के टर्नओवर तक पहुंच गया है. विकेश के लिए यह सब करना आसान नहीं था. उन्होंने अपने शुरुआती जीवन में काफी मुश्किलों का सामना किया है. उनके घर में पैसों की तंगी होने के कारण उन्हें 10वीं कक्षा में ही नौकरी करनी पड़ी. आइए जानते हैं विकेश शाह की सफलता की कहानी के बारे में.



10वीं कक्षा में की काउंटर बॉय की नौकरीविकेश जब 5 साल के थे, जब उनके पिता को शेयर बाजार में काफी नुकसान हुआ था. इसके बाद उनके घर की जिम्मेदारी उनकी मां पर आ गई. आगे चलकर जब विकेश 10वीं कक्षा में थे, तो उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए एक बेकरी में काउंटर बॉय की नौकरी की. यहां से विकेश को हर महीने केवल 700 रुपये की सैलरी मिलती थी. विकेश ने 12वीं कक्षा तक इसी बेकरी में काम किया और साथ साथ पढ़ाई भी की. देखते ही देखते विकेश इस बेकरी के 18 साल की उम्र में ही मैनेजर बन गए. हालांकि, ज्यादा पैसे कमाने की लगन से विकेश ने और भी कई जगहों पर अलग अलग काम किया.



22 साल की उम्र में शुरू किया कारोबारएक समय ऐसा भी आया जब विकेश की बेकरी की नौकरी छूट गई और उन्हें काफी ज्यादा पैसों की तंगी का सामना करना पड़ा लेकिन विकेश ने हार नहीं मानी और उन्होंने साल 1999 में 22 साल की उम्र में बेक पॉइंट की शुरुआत की. इसकी शुरुआत विकेश ने अपने एक दोस्त के घर से की. यह एक B2B व्यवसाय था, जो मुंबई के प्रमुख कैटरर्स को कॉन्टिनेंटल डेसर्ट और पेस्ट्री की सप्लाई करता थी. अच्छे रिजल्ट मिलने पर विकेश ने साल 2009 में हैप्पीनेस डेली के नाम से एक केक शॉप खोली, जो आज भी चल रही है.



9 लाख के निवेश से 99 पैनकेक्स की शुरुआतसाल 2014 में विकेश को पैनकेक बनाने का आइडिया आया और उन्होंने 3 दिन के अंदर अंदर पैनकेक बनाना सीख लिया. नोटबंदी के बाद विकेश का बेक पॉइंट का कारोबार धीमा हो गया. ऐसे में उन्होंने साल 2017 में 9 लाख रुपये के निवेश के साथ मुंबई के काला घोड़ा में 99 पैनकेक्स का पहला आउटलेट खोला. बस यही से धीरे धीरे 99 पैनकेक्स लोगों के बीच छा गया.



आज 99 पैनकेक्स के 5 राज्यों को 10 शहरों में 40 आउटलेट हैं. इस ब्रांड में 70 लोग काम कर रहे हैं. वहीं 99 पैनकेक्स का टर्नओवर करोड़ों रुपये में है.

Loving Newspoint? Download the app now