शेयर मार्केट के लिए जुलाई का महीना अब तक गिरावट वाला महीना रहा है, लेकिन मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन की तेज़ी ने कुछ उम्मीदें बांधी हैं. जुलाई सीरीज़ में अब बुधवार और गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन बचे हैं. इस दौरान निफ्टी में लगभग 1000 अंकों की गिरावट हुई है. लेकिन मंगलवार को जिस तरह से बाज़ार की तेज़ी के बीच हालात बदलने के संकेत मिले हैं, उससे लग रहा है कि निफ्टी 24598 का रिसेंट लो लेवल देखने के बाद अब रिकवरी के मूड में है. निफ्टी की क्लोज़िंग मंगलवार को 140 अंकों की तेज़ी के साथ 24821 के लेवल पर हुई है.
निफ्टी के डेली चार्ट पर मंगलवार को सपोर्ट लेवल पर बुलिश एनगल्फिंग कैंडल बनी है, जो रिवर्सल का संकेत दे रही है. Nifty में अब कुछ जान आ सकती है. इस पूरे माह गिरावट हुई है, इसलिए ऊपरी लेवल पर शॉर्ट सेल पोज़ीशन हैं, जो तेज़ी आने पर कवर हो सकती हैं. अगर निफ्टी इस मंथली एक्सपायरी से पहले 24960 के लेवल त्क पहुंचा तो इसमें एक तेज़ शॉर्ट कवरिंग मूव देखी जा सकती है. निफ्टी को इंडेक्स हैवीवेट स्टॉक एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज़,आईसीआईसीआई बैंक ऊपर उठा सकते हैं,क्योंकि इनमें से कुछ अपने सपोर्ट लेवल पर हैं और कुछ अपने 52 वीक हाई लेवल के करीब हैं, इनमें खरीदारी आ सकती है.
शॉर्ट कवरिंग का सिनेरियोनिफ्टी ने मंगलवार को अपना अहम सपोर्ट लेवल 24600 देखा और इसके बाद इसमें तेज़ी देखी गई. अब ऊपरी लेवल पर देखें तो निफ्टी में इमिजेट रजिसटेंस लेवल 24900 के लेवल पर है.अगर निफ्टी इस लेवल तक पहुंचता है तो यहां से शॉर्ट पोज़ीशन आंशिक रूप से कटने लगेंगी.
निफ्टी में केवल उस दशा में ही शॉर्ट कवरिंग आ सकती है, जब तक की उसकी क्लोज़िंग 24850 के ऊपर हो. निफ्टी में बुधवार को भी कंसोलिडेशन के साथ तेज़ी के साथ क्लोज़िंग होना ज़रूरी है. इससे शॉर्ट कवरिंग के आसार बढ़ जाएंगे. अगर निफ्टी में बुधवार को कमज़ोरी आई और उसकी क्लोज़िंग 24800 के लेवल के नीचे हुई तो फिर शॉर्ट कवरिंग आने की संभावना कम हो जाएंगी.
निफ्टी में शॉर्ट कवरिंग अगर आई तो यह काफी तेज़ होगी और ऊपरी लेवल में निफ्टी 25100 के लेवल तक भी जा सकता है. शॉर्ट कवर हुए तो निफ्टी 100 पॉइंट एक्स्ट्रा ऊपर जा सकता है.
निफ्टी के डेली चार्ट पर मंगलवार को सपोर्ट लेवल पर बुलिश एनगल्फिंग कैंडल बनी है, जो रिवर्सल का संकेत दे रही है. Nifty में अब कुछ जान आ सकती है. इस पूरे माह गिरावट हुई है, इसलिए ऊपरी लेवल पर शॉर्ट सेल पोज़ीशन हैं, जो तेज़ी आने पर कवर हो सकती हैं. अगर निफ्टी इस मंथली एक्सपायरी से पहले 24960 के लेवल त्क पहुंचा तो इसमें एक तेज़ शॉर्ट कवरिंग मूव देखी जा सकती है. निफ्टी को इंडेक्स हैवीवेट स्टॉक एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज़,आईसीआईसीआई बैंक ऊपर उठा सकते हैं,क्योंकि इनमें से कुछ अपने सपोर्ट लेवल पर हैं और कुछ अपने 52 वीक हाई लेवल के करीब हैं, इनमें खरीदारी आ सकती है.
शॉर्ट कवरिंग का सिनेरियोनिफ्टी ने मंगलवार को अपना अहम सपोर्ट लेवल 24600 देखा और इसके बाद इसमें तेज़ी देखी गई. अब ऊपरी लेवल पर देखें तो निफ्टी में इमिजेट रजिसटेंस लेवल 24900 के लेवल पर है.अगर निफ्टी इस लेवल तक पहुंचता है तो यहां से शॉर्ट पोज़ीशन आंशिक रूप से कटने लगेंगी.
निफ्टी में केवल उस दशा में ही शॉर्ट कवरिंग आ सकती है, जब तक की उसकी क्लोज़िंग 24850 के ऊपर हो. निफ्टी में बुधवार को भी कंसोलिडेशन के साथ तेज़ी के साथ क्लोज़िंग होना ज़रूरी है. इससे शॉर्ट कवरिंग के आसार बढ़ जाएंगे. अगर निफ्टी में बुधवार को कमज़ोरी आई और उसकी क्लोज़िंग 24800 के लेवल के नीचे हुई तो फिर शॉर्ट कवरिंग आने की संभावना कम हो जाएंगी.
निफ्टी में शॉर्ट कवरिंग अगर आई तो यह काफी तेज़ होगी और ऊपरी लेवल में निफ्टी 25100 के लेवल तक भी जा सकता है. शॉर्ट कवर हुए तो निफ्टी 100 पॉइंट एक्स्ट्रा ऊपर जा सकता है.
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' पर क़रीब दो घंटे चला पीएम मोदी का भाषण, मगर इन सवालों का नहीं मिला सीधा जवाब
डीआरआई ने मुंबई में अवैध रूप से आयातित 160 मीट्रिक टन चीनी खिलौने और अन्य सामान जब्त किए
गौतम गंभीर की ग्राउंड स्टाफ़ से तनातनी, वायरल हुआ वीडियो
शख्स ने बैंक मेंˈ फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूं फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश
अब मैं अब एकˈ लड़की हूं वह मुझसे शादी करेगा जबरन लड़की बनाए गए मुस्लिम युवक की आपबीती सुनकर दंग रह जायेंगे आप