Next Story
Newszop

160 रुपये का ये स्मॉलकैप स्टॉक मंडे मार्केट में रहेगा फोकस में, कंपनी को सरकारी एजेंसी से मिला 78 करोड़ रुपये का ऑर्डर

Send Push
नई दिल्ली: इंजीनियरिंग स्मॉलकैप कंपनी Vishnu Prakash R Punglia Ltd के स्टॉक में शुक्रवार को तेज़ी देखने को मिली. शुक्रवार को स्टॉक बढ़त के साथ खुला और इसने 163 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. दिन के आख़िर तक कंपनी के शेयर 0.26 प्रतिशत की मामूली तेज़ी के साथ 160.95 रुपये के लेवल पर बंद हुए. अब जब सोमवार को मार्केट खुलेगा तो कंपनी के शेयरों में तेज़ी और जबरदस्त हो सकती है, क्योंकि कंपनी को 78 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.



कंपनी को मिला ऑर्डरकंपनी ने 12 जुलाई को बताया कि उसे एक नए इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट के लिए जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी से स्वीकृति पत्र मिला है. कंपनी को जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन पर सालिग्रामपुरा फाटक पर एक रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने के लिए 77.9 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह क्षेत्र जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के जोन-14 में आता है। कंपनी ने कहा कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट उसकी व्यावसायिक गतिविधियों का एक नियमित हिस्सा हैं.



पिछले महीने, क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने विष्णु प्रकाश आर. पुंगलिया के शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म बैंक लोन की रेटिंग घटा दी थी. खास तौर पर, केयर ने कंपनी के 200 करोड़ रुपये के लॉन्ग टर्म लोन की रेटिंग को केयर बीबीबी+ (स्थिर दृष्टिकोण) से घटाकर केयर बीबीबी (नकारात्मक दृष्टिकोण) कर दिया था. इसका मतलब है कि कंपनी अब पहले की तुलना में थोड़ी ज़्यादा जोखिम भरी मानी जा रही है, और इसका भविष्य का वित्तीय दृष्टिकोण कम अनिश्चित है.



केयर ने अपने नोट में लिखा कि उसने विष्णु प्रकाश आर. पुंगलिया की रेटिंग को "स्थिर" से "नकारात्मक" कर दिया है, क्योंकि कंपनी वित्तीय वर्ष 2025 में अपने दैनिक कार्यों के लिए अपने धन का अधिक इस्तेमाल कर रही है. इससे कंपनी को उधार पर अधिक निर्भरता करनी पड़ रही है, जिससे उसके कैश फ्लो और वित्तीय स्थिरता को नुकसान पहुँच रहा है. केयर ने यह भी बताया कि पिछले वर्ष कंपनी का बिजनेस परफॉरमेंस अपेक्षा से कमज़ोर रहा.



शेयर परफॉरमेंसस्टॉक का अब तक का परफॉरमेंस बिल्कुल भी अच्छा नही रहा है. इस साल अब तक यह स्टॉक 45 प्रतिशत तक गिरा है और पिछले एक साल में भी यह स्टॉक 20 प्रतिशत तक गिरा है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 345 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 147 रुपये का है. स्टॉक अपने हाई लेवल से 53 प्रतिशत तक गिर चुका है.

Loving Newspoint? Download the app now