शेयर मार्केट में इन दिनों साइडवेज़ मूवमेंट इसलिए देखी जा रही है कि 09 जुलाई को भारत और अमेरिका की ट्रेड डील फाइनल होने वाली है. इस डील के बाद ही निवेशक कोई निर्णय लेंगे. इस बीच मंगलवार को बाज़ार में कुछ खरीदारी देखी गई और निफ्टी 25522 के लेवल पर क्लोज़िंग दी. इस बीच ट्रम्प की कुछ ट्रेड पार्टनर नेशन के साथ घोषणा के प्रभाव में कुछ स्टॉक झूमने लगे.इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का पेनी स्टॉक आलोक इंडसट्रीज़ भी रहा. आलोक इंड्स्ट्रीज़ के शेयर प्राइस मंगलवार को 15% तक बढ़ गए.
Alok Industries Ltd के शेयर प्राइस मंगलवार को 10% बढ़ने के बाद 22.16 रुपए के लेवल पर बंद हुए.कंपनी का मार्केट कैप 11.06 हज़ार करोड़ रुपए है. इस दौरान आलोक इंडस्ट्रीज़ के शेयर में बढ़ोतरी के साथ ही बीएसई पर तूफानी ट्रेडिंग वॉल्यूम आया और 3.91 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ.
आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंगलवार को 15% की उछाल तब आई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश से आयात पर 35% टैरिफ की घोषणा की. यह स्टॉक एनएसई पर 23.20 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इस निर्णय से बांग्लादेश के परिधान और कपड़ा क्षेत्र पर असर पड़ने की उम्मीद है, जिससे इस सेक्टर की भारतीय कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है. इस अनाउंसमेंट के बाद अलोक इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में निवेशकों की काफी दिलचस्पी देखी गई. एनएसई पर 26 करोड़ से अधिक शेयरों का ट्रांजेक्शन हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के पास इस कंपनी की 40.01% इक्विटी हिस्सेदारी है.
पिछले तीन महीनों में आलोक इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसमें 54% की बढ़त दर्ज की गई है, जो बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स से काफी बेहतर प्रदर्शन है.
हालांकि आलोक इंडस्ट्रीज़ का एक साल का रिटर्न 19% पर नकारात्मक बना हुआ है, जबकि निफ्टी के लिए यह 4.7% और 30-स्टॉक बीएसई सेंसेक्स के लिए 4.4% है.
आलोक इंडस्ट्रीज़ की हालिया रैली ने स्टॉक को क्रमशः 50-डे और 200-डे सिंपल मूविंग एवरेज 19 रुपये और 20 रुपये से ऊपर पहुंचा दिया है.
1989 में अपने पहले पॉलिएस्टर टेक्सचराइजिंग प्लांट के साथ स्थापित आलोक इंडस्ट्रीज ने तब से उच्च गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए बुनाई, प्रोसेसिंग, घरेलू वस्त्र और परिधान में विविधता लाई है. यह अब वस्त्र, परिधान, फैब्रिक और यार्न के विविध निर्माता के रूप में कार्य करता है.
ट्र्म्प की बांग्लादेश पर टैरिफ की घोषणा के बाद इसी सेक्टर के गोकलदास एक्सपोर्ट्स , केपीआर मिल , वर्धमान टेक्सटाइल्स और अरविंद लिमिटेड सहित अन्य भारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयर भी फोकस में रहे.
Alok Industries Ltd के शेयर प्राइस मंगलवार को 10% बढ़ने के बाद 22.16 रुपए के लेवल पर बंद हुए.कंपनी का मार्केट कैप 11.06 हज़ार करोड़ रुपए है. इस दौरान आलोक इंडस्ट्रीज़ के शेयर में बढ़ोतरी के साथ ही बीएसई पर तूफानी ट्रेडिंग वॉल्यूम आया और 3.91 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ.
आलोक इंडस्ट्रीज के शेयरों में मंगलवार को 15% की उछाल तब आई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश से आयात पर 35% टैरिफ की घोषणा की. यह स्टॉक एनएसई पर 23.20 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इस निर्णय से बांग्लादेश के परिधान और कपड़ा क्षेत्र पर असर पड़ने की उम्मीद है, जिससे इस सेक्टर की भारतीय कंपनी को फायदा मिलने की उम्मीद है. इस अनाउंसमेंट के बाद अलोक इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में निवेशकों की काफी दिलचस्पी देखी गई. एनएसई पर 26 करोड़ से अधिक शेयरों का ट्रांजेक्शन हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के पास इस कंपनी की 40.01% इक्विटी हिस्सेदारी है.
पिछले तीन महीनों में आलोक इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसमें 54% की बढ़त दर्ज की गई है, जो बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स से काफी बेहतर प्रदर्शन है.
हालांकि आलोक इंडस्ट्रीज़ का एक साल का रिटर्न 19% पर नकारात्मक बना हुआ है, जबकि निफ्टी के लिए यह 4.7% और 30-स्टॉक बीएसई सेंसेक्स के लिए 4.4% है.
आलोक इंडस्ट्रीज़ की हालिया रैली ने स्टॉक को क्रमशः 50-डे और 200-डे सिंपल मूविंग एवरेज 19 रुपये और 20 रुपये से ऊपर पहुंचा दिया है.
1989 में अपने पहले पॉलिएस्टर टेक्सचराइजिंग प्लांट के साथ स्थापित आलोक इंडस्ट्रीज ने तब से उच्च गुणवत्ता मानकों को बनाए रखते हुए बुनाई, प्रोसेसिंग, घरेलू वस्त्र और परिधान में विविधता लाई है. यह अब वस्त्र, परिधान, फैब्रिक और यार्न के विविध निर्माता के रूप में कार्य करता है.
ट्र्म्प की बांग्लादेश पर टैरिफ की घोषणा के बाद इसी सेक्टर के गोकलदास एक्सपोर्ट्स , केपीआर मिल , वर्धमान टेक्सटाइल्स और अरविंद लिमिटेड सहित अन्य भारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयर भी फोकस में रहे.
You may also like
केएल राहुल और जडेजा के पास है लॉर्ड्स में इतिहास रचने का मौका, सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछे
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार
Jurassic World Rebirth: चीन में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म
पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा