Next Story
Newszop

Bharat Bandh रहेगा आज, परिवहन से लेकर बैंकिंग सर्विस तक की चीजें होगी प्रभावित, कुछ बातों में समझें पूरा मामला

Send Push
आज यानी बुधवार 9 जुलाई को भारत बंद रहने वाले है. दरअसल, आज देशभर के अलग अलग क्षेत्रों के कर्मचारी सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल करने वाले हैं. ऐसे में देशभर की कई मुख्य सेवाएं आज प्रभावित हो सकती हैं. यह हड़ताल अलग अलग क्षेत्र के लगभग 25 करोड़ कर्मचारियों द्वारा की जाएगी, जिसे भारत बंद का नाम दिया जा रहा है. इस हड़ताल में शहर के कर्मचारी से लेकर किसान तक शामिल होंगे. इस हड़ताल को 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा कराया जा रही है.



आज भारत में की सेवाएं प्रभावित होने वाली हैं, ऐसे में आइए जानते हैं इस हड़ताल से संबंधित कुछ मुख्य बातों के बारे में.



कर्मचारियों की यह हड़ताल 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित की जा रही है. आयोजकों के अनुसार, इस हड़ताल में लगभग 25 करोड़ कर्मचारी शामिल होंगे. इसमें संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के कर्मचारी, किसान और ग्रामीण मजदूर शामिल होंगे.



हड़ताल कराने वाली यूनियन में INTUC, AITUC, CITU, HMS, SEWA, AIUTUC, AICCTU, LPF, UTUC, TUCC शामिल हैं. यह यूनियन सरकार की नीतियों के विरोध में हड़ताल का आयोजन करा रही हैं. इनकी मांग अधिक सरकारी नौकरियां, पेंशन में वृद्धि और रोजगार के लिए अधिक योजनाएं जैसी चीजें हैं.



आज भारत में बैंक खुले रहेंगे. बैंक बंद रहने के ऊपर RBI का अपडेट नहीं आया है. हालांकि, बैंक कर्मचारी के हड़ताल में शामिल होने से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.



शेयर बाजार भी सामान्य दिनों की तरह ही आज भी खुला है. वहीं स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय भी आज खुले रहेंगे. इसके अलावा आज देशभर में परिवहन से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं.



आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब ट्रेड यूनियनों ने मिलकर ऐसी हड़ताल की हो. इससे पहले भी कई बार ऐसी हड़ताल देशभर में हुई हैं.

Loving Newspoint? Download the app now