Next Story
Newszop

कागज वाला आधार कार्ड हुआ पुराना, UIDAI से केवल 50 रुपये में मंगवाएं PVC आधार कार्ड, जानें क्या हैं इसके फायदे

Send Push
भारत में आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट में से एक है. हर भारतीय नागरिक का आधार कार्ड होना अनिवार्य है. हर छोटे से बड़े काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. ज्यादातर लोग कागज का आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, जो काफी जल्दी ही खराब हो जाता है. ऐसे में आप UIDAI से अपना PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं. इस PVC आधार कार्ड को आप केवल 50 रुपये में UIDAI की वेबसाइट से ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं. आइए जानते हैं PVC आधार कार्ड क्या है और इसे कैसे आप UIDAI की वेबसाइट से मंगवा सकते हैं.



क्या होता है PVC आधार कार्ड?PVC आधार कार्ड सामान्य आधार कार्ड की ही तरह काम करता है लेकिन यह फिजिकल आधार कार्ड मजबूत और टिकाऊ होता है. ऐसे में यह आधार कार्ड जल्दी से खराब नहीं होता है. साथ में PVC आधार कार्ड क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड जैसी प्लास्टिक का होता है, जो रखने और संभालने में आसान होता है.



सुरक्षित होता है PVC आधार कार्डPVC आधार कार्ड साधारण आधार कार्ड की तुलना में सुरक्षित होता है क्योंकि इस आधार कार्ड में कई सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं जैसे होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट जो इसे सुरक्षित बनाते हैं. PVC आधार कार्ड में क्यूआर कोड भी अधिक सुरक्षित होता है.



ऑनलाइन कैसे मंगवाएं PVC आधार कार्डअगर आप भी PVC आधार कार्ड लेना चाहते हैं, तो आप UIDAI की वेबसाइट से आसानी से केवल 50 रुपये में इसे अपने घर पर मंगवा सकते हैं.



  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • My Aadhaar सेक्शन में जाएं और Order Aadhaar PVC Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें और ओटीपी की मदद से आगे बढ़ें.
  • अब 50 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट करें.
  • पेमेंट के बाद आपको एक Acknowledgement Slip मिलेगी, जिसमें आपके ऑर्डर की जानकारी होगी.
  • इसके बाद आपका PVC आधार कार्ड कुछ ही दिनों में आपके घर पर भेज दिया जाएगा.
Loving Newspoint? Download the app now