नई दिल्ली: माइनिंग करने वाली सरकारी कंपनी एनएमडीसी का शेयर बुधवार के ट्रेडिंग सत्र में सुबह के समय 2% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था। हालांकि, कारोबार आगे बढ़ने के साथ शेयर में बाइंग देखने को मिली है। जिसके चलते शेयर बुधवार के दिन के 0.11% की तेजी के साथ 68 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। ओवरऑल पूरे दिन इस शेयर में सेलिंग प्रेशर बना हुआ था। अब बड़ा सवाल यह है कि यह सेलिंग प्रेशर क्यों आया?
एनएमडीसी कंपनी के शेयरों में आज की बड़ी गिरावट के पीछे का बड़ा कारण वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी को माना जा रहा है। दरअसल, हुआ यह है कि सिटी ब्रोकरेज ने एनएमडीसी कंपनी के शेयरों पर सेल की रेटिंग देते हुए हर एक शेयर पर 60 रूपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जो शेयर के मंगलवार के बंद भाव 67 रुपए से करीब 11% की गिरावट का संकेत दे रही है। ब्रोकरेज सिटी ने एनएमडीसी कंपनी के शेयर को नेगेटिव कैटालिस्ट वॉच में डाल दिया है।
ब्रोकरेज सिटी ने एनएमडीसी कंपनी के शेयरों में गिरावट की संभावना इसलिए जताई है क्योंकि उनका मानना है कि माइनिंग कंपनी एनएमडीसी ने अपने लोह अयस्क की कीमतें कम कर दी हैं। यानी कंपनी को पहले की तुलना में हर टन पर अब पहले से कम पैसे मिलेंगे जिससे कंपनी की कमाई घट सकती है।
लोह अयस्क के अलावा स्टील की कीमतें भी गिर गई है। विशेषकर लॉन्ग स्टील की कीमतों में 11% की गिरावट रिपोर्ट हुई है वहीं फ्लैट स्टील में 3% की गिरावट रिपोर्ट हुई है यह गिरावट एनएमडीसी कंपनी पर और दबाव बनाएगा।
विदेशी मार्केट की तुलना में एनएमडीसी कंपनी के आयरन फ़ाईनस करीब 30 फ़ीसदी अधिक महंगे हैं अधिक महंगे होने की वजह से कंपनी को इस प्रोडक्ट के कम ग्राहक मिल रहे हैं जो कंपनी के पक्ष में नहीं है।
अपने सेक्टर में एनएमडीसी कंपनी का शेयर काफी महंगा है देखा जाए तो कंपनी का मुनाफा और उसकी वैल्यू सही अनुपात में नजर नहीं आ रही है
बीते मार्च क्वार्टर के दौरान एनएमडीसी कंपनी के कमाई में तेजी देखने को मिली थी लेकिन यह तेजी पेलट्स और अन्य मिनरल्स की वजह से आई है। वहीं आयरन से होने वाली कमाई कमजोर रही है जो अच्छी खबर नहीं है।
बाजार के 23 एनालिस्ट एनएमडीसी कंपनी के स्टॉक पर अपनी कवरेज शुरू करते हैं जिसमें से 13 एनालिस्ट इस स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं चार एनालिस्ट होल्ड की सलाह दे रहे है वहीं 6 एनालिस्ट इस पर सेल करने की सलाह दे रहे हैं।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
एनएमडीसी कंपनी के शेयरों में आज की बड़ी गिरावट के पीछे का बड़ा कारण वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी को माना जा रहा है। दरअसल, हुआ यह है कि सिटी ब्रोकरेज ने एनएमडीसी कंपनी के शेयरों पर सेल की रेटिंग देते हुए हर एक शेयर पर 60 रूपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। जो शेयर के मंगलवार के बंद भाव 67 रुपए से करीब 11% की गिरावट का संकेत दे रही है। ब्रोकरेज सिटी ने एनएमडीसी कंपनी के शेयर को नेगेटिव कैटालिस्ट वॉच में डाल दिया है।
ब्रोकरेज सिटी ने एनएमडीसी कंपनी के शेयरों में गिरावट की संभावना इसलिए जताई है क्योंकि उनका मानना है कि माइनिंग कंपनी एनएमडीसी ने अपने लोह अयस्क की कीमतें कम कर दी हैं। यानी कंपनी को पहले की तुलना में हर टन पर अब पहले से कम पैसे मिलेंगे जिससे कंपनी की कमाई घट सकती है।
लोह अयस्क के अलावा स्टील की कीमतें भी गिर गई है। विशेषकर लॉन्ग स्टील की कीमतों में 11% की गिरावट रिपोर्ट हुई है वहीं फ्लैट स्टील में 3% की गिरावट रिपोर्ट हुई है यह गिरावट एनएमडीसी कंपनी पर और दबाव बनाएगा।
विदेशी मार्केट की तुलना में एनएमडीसी कंपनी के आयरन फ़ाईनस करीब 30 फ़ीसदी अधिक महंगे हैं अधिक महंगे होने की वजह से कंपनी को इस प्रोडक्ट के कम ग्राहक मिल रहे हैं जो कंपनी के पक्ष में नहीं है।
अपने सेक्टर में एनएमडीसी कंपनी का शेयर काफी महंगा है देखा जाए तो कंपनी का मुनाफा और उसकी वैल्यू सही अनुपात में नजर नहीं आ रही है
बीते मार्च क्वार्टर के दौरान एनएमडीसी कंपनी के कमाई में तेजी देखने को मिली थी लेकिन यह तेजी पेलट्स और अन्य मिनरल्स की वजह से आई है। वहीं आयरन से होने वाली कमाई कमजोर रही है जो अच्छी खबर नहीं है।
बाजार के 23 एनालिस्ट एनएमडीसी कंपनी के स्टॉक पर अपनी कवरेज शुरू करते हैं जिसमें से 13 एनालिस्ट इस स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं चार एनालिस्ट होल्ड की सलाह दे रहे है वहीं 6 एनालिस्ट इस पर सेल करने की सलाह दे रहे हैं।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
होटल लूट मामले में 4 आरोपी पकड़े, डिलीट किए चैट से खुले राज नाइट मैनेजर ने ही होटल में कराई थी लूट
Rajasthan: सिरोही कलेक्टर ने नहीं उठाया मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का फोन तो फिर किया कुछ ऐसा की जयपुर तक बजने लगे....
तीन साल में 1% से 40% पर पहुंचे, रूस से भारत ने कैसे बढ़ाई तेल की खरीद? क्या अमेरिका का टैरिफ डालेगा खलल
राजस्थान में खाकी का नया चेहरा कौन? पढ़ें DGP बने IPS राजीव शर्मा की पूरी प्रोफाइल
गुटखा नहीं छोड़ूंगी भले ही मर जाऊं... पति ने लत पर डांट लगाई तो पत्नी ने फांसी लगाकर दे दी जान