एप्पल अब भारत में अपना चौथा रिटेल स्टोर खोलने वाली है. एप्पल का भारत में चौथा स्टोर महाराष्ट्र के पूणे में खुलने वाला है. पूणे में एप्पल स्टोर आने वाली 4 सितंबर को खोला जाएगा. यह स्टोर पुणे के कोरेगांव पार्क में खुलेगा. आपको बता दें कि भारत में एप्पल के पहले से ही दो स्टोर खोले जा चुके हैं. एप्पल का पहला स्टोर मुंबई में खोला गया था. वहीं दूसरा स्टोर दिल्ली में खोला गया था.
एप्पल का पूणे में खुलेगा चौथा स्टोरहाल ही में एप्पल ने अपने तीसरे स्टोर को भारत में खोलने की भी घोषणा की थी. एप्पल का तीसरा स्टोर बेंगलुरु में 2 सितंबर 2025 को खुलने वाला है, जिसका नाम Apple Hebbal है. तीसरे स्टोर खुलने के दो ही दिन बाद एप्पल का चौथा स्टोर पूणे में खुलेगा.
भारत में एप्पल के स्टोर बेंगलुरु और पूणे में खुलने से वहां के लोग स्टोर पर जाकर प्रोडक्ट को देख पाएंगे और एक अच्छा अनुभव ले पाएंगे. एप्पल स्टोर पर ग्राहक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी वहां के कर्मचारियों से पा सकते हैं. ऐसे में लोगों को एक अच्छा एप्पल प्रोडक्ट चुनने में भी मदद मिलेगी.
iPhone 17 जल्द लॉन्चएप्पल जल्द ही अपना iPhone 17 भी लॉन्च करने वाला है. ऐसे में एप्पल का भारत में लगातार दो स्टोर खोलना एप्पल लवर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा. हालाकिं, एप्पल iPhone 17 कब लॉन्च होने वाला है, इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एप्पल iPhone 17 सितंबर के महीने में ही लॉन्च किया जाएगा.
एप्पल का पूणे में खुलेगा चौथा स्टोरहाल ही में एप्पल ने अपने तीसरे स्टोर को भारत में खोलने की भी घोषणा की थी. एप्पल का तीसरा स्टोर बेंगलुरु में 2 सितंबर 2025 को खुलने वाला है, जिसका नाम Apple Hebbal है. तीसरे स्टोर खुलने के दो ही दिन बाद एप्पल का चौथा स्टोर पूणे में खुलेगा.
भारत में एप्पल के स्टोर बेंगलुरु और पूणे में खुलने से वहां के लोग स्टोर पर जाकर प्रोडक्ट को देख पाएंगे और एक अच्छा अनुभव ले पाएंगे. एप्पल स्टोर पर ग्राहक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी वहां के कर्मचारियों से पा सकते हैं. ऐसे में लोगों को एक अच्छा एप्पल प्रोडक्ट चुनने में भी मदद मिलेगी.
iPhone 17 जल्द लॉन्चएप्पल जल्द ही अपना iPhone 17 भी लॉन्च करने वाला है. ऐसे में एप्पल का भारत में लगातार दो स्टोर खोलना एप्पल लवर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा. हालाकिं, एप्पल iPhone 17 कब लॉन्च होने वाला है, इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एप्पल iPhone 17 सितंबर के महीने में ही लॉन्च किया जाएगा.
You may also like
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में मोहम्मद सिराज का कमाल: 186 ओवर, 23 विकेट
खेलों के रंग में रंगा इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर, 400 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता
निजी क्षेत्र में सेना की पत्नियों और बच्चों के लिए भर्ती अभियान
ऊर्जा मंत्री के प्रोग्राम में बिजली कटने में निलम्बित जेई की बहाली पर पुनर्विचार करने का निर्देश
The passion to go viral is costly to life: सेल्फी लेने में भारत बना दुनिया का सबसे खतरनाक देश