दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी प्रसिद्ध कंपनी Bajaj Auto Ltd ने शुक्रवार को वित्तवर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में अपनी कमाई के आंकड़े पेश किये.कंपनी ने सालाना आधार पर अपने प्रॉफिट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की. तिमाही नतीजे आने से पहले बजाज ऑटो के शेयर शुक्रवार को फ्लैट लेवल पर 8717.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 2.43 हज़ार करोड़ रुपए है. अब सोमवार के बाज़ार में बजाज ऑटो के शेयर की धूम रह सकती है.
कंपनी का सालाना प्रॉफिट 53% बढ़ाबजाज ऑटो ने शुक्रवार को बताया कि उसका कंसोलिडेट दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान तिमाही के 1,385 करोड़ रुपये की तुलना में 53% बढ़कर 2,122 करोड़ रुपये हो गया. इस तिमाही में परिचालन से रेवेन्यू 15,735 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 13,247 करोड़ रुपये से 19% अधिक है.
कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई अपनी रिपोर्ट में कहा कि परिचालन से प्राप्त राजस्व 15,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो वाहनों के बेहतर मिश्रण और अब तक की सबसे अच्छी स्पेयर पार्ट्स बिक्री से प्रेरित है. कंपनी ने कहा कि अलग अलग बिज़नेस में उसके मज़बूत प्रदर्शन ने उसके बिज़नेस में आई रुकावट की भरपाई कर दी, जिसने पोर्टफोलियो के सबसे तेज़ी से बढ़ते हिस्से (इलेक्ट्रिक) को प्रभावित किया था.
कंपनी का टैक्स के बाद प्रॉफिट क्रमिक आधार पर 4% कम रहा, जबकि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में यह 2,210 करोड़ रुपये था. तिमाही-दर-तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 20% की ग्रोथ हुई, जबकि वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 13,133 करोड़ रुपये था.
बजाज ऑटो ने कहा कि कंपनी का ईबीआईटीडीए से पहले इसकी स्टैंडअलोन अर्निंग पहली बार 3,000 करोड़ रुपये के माइल स्टोन को पार कर गई, जिसमें मार्जिन 20.5% तक बढ़ गया. इसकी पीएटी ने भी समीक्षाधीन तिमाही में 2,480 रुपये का नया शिखर दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,005 करोड़ रुपये था, जो 24% अधिक था.
घरेलू मोटरसाइकिलों ने क्रमिक मात्रा के नेतृत्व वाले दोहरे अंकों के रेवेन्यू में ग्रोथ देखी. बजाज ऑटो की घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 5,96,576 यूनिट रही जो एक साल पहले की अवधि में 6,36,801 यूनिट से 6% कम है. वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में कमर्शियल व्हीकल की सेलिंग 1,44,217 यूनिट रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 1,39,910 यूनिट से 3% अधिक है.
निर्यात राजस्व में विभिन्न क्षेत्रों और 2W/3W में साल-दर-साल 35% की ग्रोथ हुई. कंपनी ने दूसरी तिमाही में 5,53,327 वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 4,44,793 यूनिट की तुलना में 24% अधिक है. यह ग्रोथ तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 16% रही.
कंपनी का सालाना प्रॉफिट 53% बढ़ाबजाज ऑटो ने शुक्रवार को बताया कि उसका कंसोलिडेट दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान तिमाही के 1,385 करोड़ रुपये की तुलना में 53% बढ़कर 2,122 करोड़ रुपये हो गया. इस तिमाही में परिचालन से रेवेन्यू 15,735 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 13,247 करोड़ रुपये से 19% अधिक है.
कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई अपनी रिपोर्ट में कहा कि परिचालन से प्राप्त राजस्व 15,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो वाहनों के बेहतर मिश्रण और अब तक की सबसे अच्छी स्पेयर पार्ट्स बिक्री से प्रेरित है. कंपनी ने कहा कि अलग अलग बिज़नेस में उसके मज़बूत प्रदर्शन ने उसके बिज़नेस में आई रुकावट की भरपाई कर दी, जिसने पोर्टफोलियो के सबसे तेज़ी से बढ़ते हिस्से (इलेक्ट्रिक) को प्रभावित किया था.
कंपनी का टैक्स के बाद प्रॉफिट क्रमिक आधार पर 4% कम रहा, जबकि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में यह 2,210 करोड़ रुपये था. तिमाही-दर-तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 20% की ग्रोथ हुई, जबकि वित्त वर्ष 26 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 13,133 करोड़ रुपये था.
बजाज ऑटो ने कहा कि कंपनी का ईबीआईटीडीए से पहले इसकी स्टैंडअलोन अर्निंग पहली बार 3,000 करोड़ रुपये के माइल स्टोन को पार कर गई, जिसमें मार्जिन 20.5% तक बढ़ गया. इसकी पीएटी ने भी समीक्षाधीन तिमाही में 2,480 रुपये का नया शिखर दर्ज किया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,005 करोड़ रुपये था, जो 24% अधिक था.
घरेलू मोटरसाइकिलों ने क्रमिक मात्रा के नेतृत्व वाले दोहरे अंकों के रेवेन्यू में ग्रोथ देखी. बजाज ऑटो की घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 5,96,576 यूनिट रही जो एक साल पहले की अवधि में 6,36,801 यूनिट से 6% कम है. वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में कमर्शियल व्हीकल की सेलिंग 1,44,217 यूनिट रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 1,39,910 यूनिट से 3% अधिक है.
निर्यात राजस्व में विभिन्न क्षेत्रों और 2W/3W में साल-दर-साल 35% की ग्रोथ हुई. कंपनी ने दूसरी तिमाही में 5,53,327 वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 4,44,793 यूनिट की तुलना में 24% अधिक है. यह ग्रोथ तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 16% रही.
You may also like

गुलदार ने किया हमला, दहशत में स्थानीय लोग

रांची विवि के कुलपति नियुक्ति पर हो रही देरी पर चेंबर ने जताई चिंता

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 60 लाख की विदेशी शराब जब्त

फर्जी ट्रेडिंग फाइनेंस का झांसा देकर 3.75 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार

गीता ज्ञान प्रतियोगिता में व्यापक भागीदारी करें सुनिश्चित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव




