नई दिल्ली: बीते कुछ महीनो में भारत के बैंकिंग सेक्टर में इंडसइंड बैंक काफी अधिक चर्चा में रहा है। अब एक बार फिर से इंडसइंड बैंक दलाल स्ट्रीट पर खबरों में है। जी हां! इस बार कारण कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर रिजल्ट है। जिसे कंपनी ने सोमवार को स्टॉक मार्केट बंद होने के बाद जारी किया है। जून क्वार्टर में इस बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 72% से टूटकर के 604 करोड़ रुपए एक लेवल पर पहुंच गया है। प्रॉफिट में इतनी बड़ी गिरावट इन्वेस्टर के सेंटीमेंट पर बड़ा इंपैक्ट छोड़ सकती है। जिस वजह से आने वाला कारोबारी सत्र मंगलवार को Indusind Bank Ltd के शेयर के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
NII भी लुढ़काइंडसइंड बैंक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जून क्वार्टर में उनका नेट इंटरेस्ट इनकम भी सालाना आधार पर 14.2 प्रतिशत से गिरकर के 4640 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 5408 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
NIM फिसलाहालांकि पॉजिटिव खबर यह है कि जून क्वार्टर में इंडसइंड बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन सुधर करके 3.46% पर आ गया है जो इससे पहले के मार्च क्वार्टर में 2.25% पर था हालांकि 1 साल पहले की तुलना की जाए तो FY25 के जून क्वार्टर में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.25% पर था।
इंडसइंड बैंक ने आगे जानकारी दी कि इस बार के जून क्वार्टर में उनका ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट 3.64% के लेवल पर पहुंच गया है जो पिछले क्वार्टर में 3.1% के लेवल पर था वहीं दूसरी तरफ नेट एनपीए बढ़कर के 1.12% आ गया है। प्रोविजन कवरेज रेशों 70% पर मौजूद है।
इंडसइंड बैंक का जून क्वार्टर में एडवांस सालाना आधार पर चार प्रतिशत की नेगेटिव ग्रोथ के साथ 3,33,694 करोड़ पर पहुंच गया है।
बैंक ने बताया कि इस बार के जून क्वार्टर में उनका डिपॉजिट 397144 करोड़ रुपए एक लेवल पर आ गया है जो तिमाही आधार पर 3% की नेगेटिव ग्रोथ को दर्शा रही है
इंडसइंड बैंक का शेयर सोमवार के दिन 2.93% की गिरावट के साथ 799 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
NII भी लुढ़काइंडसइंड बैंक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जून क्वार्टर में उनका नेट इंटरेस्ट इनकम भी सालाना आधार पर 14.2 प्रतिशत से गिरकर के 4640 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 5408 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
NIM फिसलाहालांकि पॉजिटिव खबर यह है कि जून क्वार्टर में इंडसइंड बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन सुधर करके 3.46% पर आ गया है जो इससे पहले के मार्च क्वार्टर में 2.25% पर था हालांकि 1 साल पहले की तुलना की जाए तो FY25 के जून क्वार्टर में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.25% पर था।
इंडसइंड बैंक ने आगे जानकारी दी कि इस बार के जून क्वार्टर में उनका ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट 3.64% के लेवल पर पहुंच गया है जो पिछले क्वार्टर में 3.1% के लेवल पर था वहीं दूसरी तरफ नेट एनपीए बढ़कर के 1.12% आ गया है। प्रोविजन कवरेज रेशों 70% पर मौजूद है।
इंडसइंड बैंक का जून क्वार्टर में एडवांस सालाना आधार पर चार प्रतिशत की नेगेटिव ग्रोथ के साथ 3,33,694 करोड़ पर पहुंच गया है।
बैंक ने बताया कि इस बार के जून क्वार्टर में उनका डिपॉजिट 397144 करोड़ रुपए एक लेवल पर आ गया है जो तिमाही आधार पर 3% की नेगेटिव ग्रोथ को दर्शा रही है
इंडसइंड बैंक का शेयर सोमवार के दिन 2.93% की गिरावट के साथ 799 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
हे भगवान! पंखा बंद करने को कहा ताे पिता ने इकलौते बेटे को मार डाला, पोते के बर्थडे पर खाैफनाक घटना
उज्जैनः रात 12 बजे खुले नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, दर्शन के लिए लगी लम्बी कतार
उज्जैनः नागचन्द्रेरश्वर भगवान के पट खुले पंचायती महानिर्वाणी अखाडे के महंत ने की पूजा
फूफा मेरी जान! फिर शादी के 34वें दिन पति की हत्या, 15 साल वाला राज़ भी बेपर्दा
लोक सभा में हंगामा, राजस्थान का झालावाड़ स्कूल त्रासदी मामले ने ऐसे पकड़ा यहां तूल