Next Story
Newszop

पेट दर्द से परेशान महिला पहुंची डॉक्टरˈ के पास, चेक किया तो उड़े होश, निकली प्रेग्नेंट

Send Push

महिला को पता नहीं चला की वो प्रेगनेंट है और एक दिन जब उसे बहुत ज्यादा पेट दर्द हुआ तो वो डॉक्टर के पास चेक करवाने गयी तो डॉक्टर उसको चेक करके हैरान रह गया। आइये जानते हैं फिर क्या हुआ

HR Breaking News, New Delhi : दक्षिण अमेरिका के देश पराग्वे में एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसने डॉक्टर्स का दिमाग चकरा कर रख दिया है. दरअसल, एक महिला पेट में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची. लेकिन जब डॉक्टर्स ने उसका इलाज किया, तो पता चला वह गर्भवती है. इस महिला की तुरंत डिलीवरी कराई गई और उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. डॉक्टर्स इस बात से हैरान हैं कि आखिर इस महिला को इतने लंबे समय से मालूम कैसे नहीं था कि वह गर्भवती है. 

पराग्वे के कैपियाट शहर की रहने वाली 33 वर्षीय महिला को हाल ही में आईपीएस अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया. महिला का कहना था कि उसके पेट में जबरदस्त तरीके से दर्द हो रहा है. इसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. महिला का दर्द इतना ज्यादा था कि वह बेहोश तक हो गई. डॉक्टर्स ने तुरंत उसको आनन-फानन में भर्ती किया और फिर उसकी जांच की गई. बेहोश होने से पहले गर्भवती होने के सवाल का जवाब नहीं के तौर पर दिया था. 

महिला का बहने लगा खून

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ आल्बा रामोस ने बताया कि महिला के पहले से ही दो बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि महिला का एक दम से खून बहने लगा और वह लेबर में चली गई. इसके बाद डॉक्टर्स अलर्ट हो गए. डॉक्टर्स पहले उसे शहर के मैटरनिटी अस्पताल में भेजना चाहते थे. लेकिन उसकी हालत देखते हुए अस्पताल में ही डिलीवरी की तैयारी की गई. तुरंत अस्पताल की हायली ट्रेंड टीम को डिलीवरी के लिए लगाया गया और उन्होंने तुरंत महिला का ऑपरेशन किया. 

बेटी को दिया जन्म

द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर्स का कहना है कि महिला ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है. उसका वजन 3 किलोग्राम है. फिलहाल महिला को मैटरनिटी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. महिला और बच्ची दोनों ही स्वस्थ हैं. भले ही महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया है. लेकिन डॉक्टर्स इस बात से हैरान हैं कि महिला को महीनों तक गर्भवती होने के बारे में मालूम कैसे नहीं चला, जबकि उसके पीरियड्स भी मिस हुए होंगे. कुछ डॉक्टर्स ने इसे लापरवाही तक बताया है.

Loving Newspoint? Download the app now