TVS मोटर कंपनी ने अपनी बाइक TVS Raider के नए मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें डुअल डिस्क ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS जैसी सुविधाएं दी गई हैं. साथ ही इस सेगमेंट में पहली बार मिलने वाली कुछ और खासियतें भी हैं. ये नए वेरिएंट रेडर के अभी तक के सबसे एडवांस मॉडल हैं, जो 125 CC कम्यूटर सेगमेंट में ‘बूस्ट मोड’ और ‘ग्लाइड-थ्रू-टेक्नोलॉजी (GTT) जैसी सुविधाएं लाए हैं.
TVS Raider नए मॉडलों की कीमतों की बात करें तो SXC Dual Disc वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹93,800 है, जबकि TFT Dual Disc वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹95,600 है.
इंजन और परफॉर्मेंसरेडर में पहले की तरह 125 CC का 3-वाल्व इंजन है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6,000 RPM पर 11.2 NM का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को अब ‘बूस्ट मोड’ के साथ ‘iGO असिस्ट’ फीचर का फायदा मिलता है. यह इस सेगमेंट में पहली बार दिया गया है, जो जरूरत पड़ने पर तुरंत ताकत का झटका देता है और टॉर्क को बढ़ाकर 6,000 RPM पर 11.75 NM कर देता है. GTT की मदद से बाइक कम स्पीड पर भी बिना बार-बार थ्रॉटल दिए आसानी से चलती रहती है, जिससे माइलेज बेहतर होता है.
TVS रेडर के नए फीचर्स
रेडर के स्टाइल को नए मेटैलिक सिल्वर रंग और स्पोर्टी रेड अलॉय व्हील्स के साथ अपडेट किया गया है. राइडर दो तरह के डिस्प्ले में से चुन सकते हैं एक TFT कंसोल जिसमें 99 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर हैं या रिवर्स LED जिसमें 85 फीचर हैं. दोनों ही TVS स्मार्टएक्सोनेक्ट (TVS SmartXonnect) प्लेटफॉर्म पर चलते हैं और इनमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है. इससे वॉयस असिस्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन (रास्ता बताना), कॉल संभालना और नोटिफिकेशन मैनेज करना जैसे फीचर मिलते हैं.
हार्डवेयर में बदलावTVS रेडर में अब दोनों ओर डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार है. बेहतर कंट्रोल के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS का सपोर्ट भी है. टायर भी अब ज्यादा चौड़े हो गए हैं. आगे का टायर 90/90-17 और पीछे का टायर 110/80-17 है. इससे अलग-अलग तरह के रास्तों पर बेहतर पकड़ और मोड़ पर स्थिरता मिलती है.
You may also like
एलजी कविंदर गुप्ता ने लेह में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, जन सतर्कता को विकास का स्तंभ बताया
उत्तराखंड में कानून व्यवस्था में सुधार, महिला संबंधी अपराधों में 12 प्रतिशत की कमी: आईजी नीलेश आनंद भरणे
जयपुर अस्पताल हादसा : 8 मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र: रोहित पवार ने सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने और साजिश रचने का लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल में बाढ़ की समस्या का होगा समाधान, 'नमामि गंगे' में 5,600 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश