उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक सास ने अपनी बहू के साथ ही लूट करवा दी. इसके लिए सास ने अपनी जान पहचान वाले एक अपराधी से बात की और उसके हाथों अपनी ही बहू को लुटवा दिया.
बताया जा रहा है कि बहू मॉर्डन ख्यालातों की है. वह ज्वेलरी पहनकर जिम जाती है. उसका ज्वेलरी पहनकर जिम जाना सास को पसंद नहीं था. इसलिए सास ने अपनी ही बहू को लुटवाने की साजिश रच डाली. अपराधी ने बहू के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया और उसकी ज्वेलरी लेकर फरार हो गए. अब पुलिस ने इस पूरे केस का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है.
पूजा के साथ बाइक सवार बदमाशों ने की थी लूट
मिली जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के पुरकाज़ी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदपुर गांव निवासी पूजा के साथ बाइक सवार बदमाशों ने रविवार को लूट की घटना को अंजाम दिया था. बदमाश महिला के द्वारा पहनी गई सभी ज्वेलरी को लूट कर फरार हो गए थे. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी.
बता दें कि मामले की जांच महिला पुलिस टीम कर रही थी. महिला पुलिस टीम ने 12 घंटे के अंदर ही तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. तीनों का नाम वंश, अंकुर उर्फ काशी और वीर सिंह है. तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनका साथी रजत अभी भी फरार है. फिर जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो सारी कहानी खुलकर सामने आ गई.
सास-बहू में था विवाद
पूछताछ में सामने आया कि महिला पूजा और उसकी सास रेखा के बीच अक्सर विवाद रहता था. बहू पूजा मॉडल विचारों की है और वह ज्वेलरी पहनकर जिम जाती है. मगर ये बात उसकी सास रेखा को पसंद नहीं थी. बहू को सबक सिखाने के लिए सास ने जान-पहचान के अपराधी अंकुर उर्फ काशी से बहू को लुटवा दिया.
एसएसपी ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर (एसएसपी मुजफ्फरनगर) संजीव कुमार वर्मा ने बताया, सास और बहू के बीच विवाद चलता था. बहू मॉर्डन विचारों की है. ज्वेलरी पहन कर जिम जाती है. इसको लेकर सास आहत थी. इसलिए ही घटना को अंजाम दिया गया. लूट का सारा सामान बरामद कर लिया गया है. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
You may also like
मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव का निवेश के लिए अगला पड़ाव नार्थ-ईस्ट
अंक ज्योतिष: 1 अक्टूबर 2025 के लिए विशेष भविष्यवाणियाँ
स़ड़क हादसे में बसिया अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू की मौत
लड़कों के बीच ऐसा दौड़ा छोटा बच्चा, लोगों ने जीतने वालों को नहीं देखा, हारकर भी जीत लिया दिल, Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी
Happy Maha Navami 2025 Wishes: इन बेहतरीन संदेशों के जरिए प्रियजनों को भेजें महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं