गुरु/शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया जाता है. मगर क्या हो अगर यही गुरु अपनी मर्यादाएं भूल जाए? मध्य प्रदेश के भिंड में एक स्कूल टीचर ने चौथी क्लास की छात्रा से ऐसी हरकत की, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. उसने इंटरवल पर चौथी कक्षा की छात्रा को दूसरे क्लास रूम में बहाने से भेजा, जहां कोई भी मौजूद नहीं था. इसके बाद वहां पहुंचकर गलत हरकत की.
छात्रा रोते हुए घर पहुंची और मां और परिजन को टीचर सराफत खान की करतूत की जानकारी दी. फिर मामला थाने तक जा पहुंचा. पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर पॉस्को एक्ट व एससी-एसटी एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले में जांच जारी है. मामला दबोह थाना क्षेत्र के एक स्कूल का है.
किताबें रखने दूसरी सूनी क्लास में भेजा
बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि बेटी के स्कूल का आज दूसरा दिन था. वह घर पर रोते हुए आई. उसने मुझे बताया कि सराफत सर ने उसे किताबें रखने के लिए दूसरे कक्ष में भेजा. वहां पहुंचने पर सर ने मुझे पीछे से आकर पकड़ लिया और गलत हरकत करने लगे. इसके बाद बेटी डर गई और बुखार आ रहा है, कहकर रोते हुए घर आई. इधर, आरोपी टीचर मौके से भाग गया.
इंटरवल में छात्र-छात्राएं चले गए थे बाहर
जिस समय ये घटना हुई उस समय इंटरवल के दौरान सभी छात्र-छात्राएं बाहर चले गए थे. बच्ची की मां ने बताया कि घटना के बारे में पता चलने पर मैंने पति के साथ बच्ची को थाने भेजा. खबर मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे और विरोध जताया. शाम 4 बजे महिला थाना प्रभारी क्रांति राजपूत भिंड से पहुंची. उन्होंने छात्रा के बयान लिए.
शराब के नशे में था टीचर सराफत खान
जब स्कूल में छात्रा क्लास रूम में पढ़ाई कर रही थी, तभी शिक्षक ने बगल की सूनी क्लास में छात्रा को किताबें रखने भेजा. इसी समय पीछे से शिक्षक आया और उसने बेड टच किया. बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर सराफत खान शराब के नशे में था. स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी टीचर अक्सर शराब पीकर स्कूल आता है. इसके कुछ वीडियो भी सामने हैं, जिनमें आरोपी के साथी टीचर उसे समझाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के अनुसार, आरोपी की पत्नी और बच्चे भी उसके शराब पीने से अत्यधिक परेशान रहते हैं.
You may also like
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल
Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद
पीकेएल-12: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 39-36 से हराया