उत्तर प्रदेश के हाथरस से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला से 5 लोगों ने साल भर तक गैंगरेप किया. महिला एक साल पहले खुद ही बेटे को लेकर घर से कहीं चली गई थी. उसके बाद दूसरे समुदाय के एक युवक से उसने शादी कर ली थी. इसी युवक ने फिर 4 दोस्तों संग मिलकर महिला से पूरे एक साल तक दरिंदगी की. उसे बंधक बनाकर रखा गया था.
एक दिन किसी तरह महिला आरोपियों की चंगुल से भाग निकली. उसने मां को पूरी बात बताई. कहा- मां आकाश नाम के युवक ने मुझसे शादी की थी. मगर मुझे जल्द ही उसकी सच्चाई पता चल गई कि उसका नाम आकाश नहीं है. वो दूसरे समुदाय का था. इसके बाद उसने मुझे बंधक बनाकर घर पर रखा. फिर 4 दोस्तों संग मिलकर गैंगरेप किया. साल भर तक मेरे साथ दरिंदगी होती रही. रोज मेरे साथ रेप होता. बड़ी मुश्किल से मैं उनकी चंगुल से भाग निकली हूं.
कई बार की भागने की कोशिश मगर…
फिर मां अपनी बेटी को लेकर घर आई. दोनों ने फिर थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया. पीड़िता ने बताया- आकाश (फर्जी नाम) का नौशाद मुझे जान से मार डालने की धमकी देता था. मैंने कई दफे वहां से भागने की कोशिश की. मगर नाकाम रही.
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज की. फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा.
फर्जी आधार कार्ड दिखाकर शादी
मामला मुरसान थाना क्षेत्र का है. यहां पीड़िता की मां ने बताया- एक साल पहले बेटी अपने बेटे को लेकर घर से कहीं चली गई थी. उसे काफी खोजने की कोशिश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था. हाल ही में बेटी ने फोन किया और बताया कि हाथरस गेट थाना क्षेत्र के आकाश नामक युवक ने उससे शादी की. कुछ दिन बाद उसकी हकीकत पता चली कि उसने फर्जी आधार कार्ड के जरिए उससे शादी की है. जब बेटी ने कहा कि उसे वापस घर जाना है तो उन लोगों ने जबरन उसे बंधक बनाकर रखा. फिर आए दिन उससे गैंगरेप किया जाता. हमें बेटी के लिए न्याय चाहिए.
You may also like
पिंडली की चोट के कारण पाकिस्तान दौरे से बाहर हुए टेंबा बावुमा, साउथ अफ्रीकी कोच शुक्री काॅनरेड चिंतित
अगर चाबी लगी कार चोरी हो` जाए तो मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानिए क्या हैं नियम
GST बचत उत्सव: सीएम धामी ने मचाई धूम, जनता बोली- 'मोदी-धामी की जोड़ी सुपरहिट!'
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे` नहीं लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
Bihar Politics : बहुजन समीकरण पर बसपा की नजर, राजनीति में पकड़ बनाना प्राथमिकता