Next Story
Newszop

20,000 रुपए सस्ता हुआ Mahindra XUV3XO का ये वेरिएंट, Nexon-Breeza को देता है टक्कर

Send Push
image

Mahindra की पॉपुलर सब 4 मीटर एसयूवी XUV3XO की कीमत 20 हजार रुपए (एक्स शोरूम) कम कर दी गई है, यहां एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स की कीमत 20 हजार रुपए कम नहीं हुई है. इस एसयूवी का केवल AX5 वेरिएंट ही 20 हजार रुपए सस्ता हुआ है, इस वेरिएंट का पेट्रोल (मैनुअल) और पेट्रोल (ऑटोमैटिक) दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत कम हुई है. इस वेरिएंट की कीमत में 20 हजार की कटौती से कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने इस गाड़ी का REVX वेरिएंट्स को लॉन्च किया है जिसमें REVX A वेरिएंट की कीमत AX5 वेरिएंट से ऊपर है.

Mahindra XUV3XO Price

कीमत में कटौती के बाद अब AX5 (पेट्रोल) की कीमत पहले 11 लाख 19 हजार रुपए (एक्स शोरूम) थी लेकिन अब 20 हजार की कटौती के बाद अब इस वेरिएंट को 10 लाख 99 हजार (एक्स शोरूम) में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा पेट्रोल (ऑटोमैटिक) को पहले 12 लाख 69 हजार (एक्स शोरूम) में बेचा जा रहा था लेकिन अब कीमत में 20,000 रुपए की कटौती के बाद इस वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 12 लाख 49 हजार रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे.

महिंद्रा की इस सब 4 मीटर एसयूवी का मुकाबला Tata Nexon, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza, Skoda Kylaq, Kia Sonet और Kia Syros जैसे मॉडल्स से होता है. कीमत में कटौती की जानकारी Rushlane की रिपोर्ट से सामने आई है.

Mahindra XUV3XO Features और इंजन डिटेल्स

Mahindra XUV3XO AX5 में 1.2 लीटर TCMPFi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 109bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है. ये वेरिएंट आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मिल जाएगी. फीचर्स की बात करें तो AX5 वेरिएंट में डुअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM और वन टच अप पावर विंडो (ड्राइवर साइड) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Loving Newspoint? Download the app now