आगरा, 20 सितंबर 2025 — आपने ‘पति-पत्नी और वो’ की कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन आगरा का यह ताज़ा मामला कुछ अलग ही निकला। यहां शक के चलते एक पति ने जब अपनी पत्नी का पीछा किया, तो जो सच सामने आया उसने उसके होश उड़ा दिए। पत्नी इलाज के बहाने अस्पताल नहीं, बल्कि एक कंपाउंडर से मिलने OYO होटल जाती थी।
थेरेपी के बहाने OYO होटल पहुंच रही थी पत्नीयह मामला आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है। कमला नगर की रहने वाली एक महिला का बेटा लंबे समय से बीमार था। वह बेटे की थेरेपी के लिए अकसर सिकंदरा स्थित एक अस्पताल जाया करती थी। इसी अस्पताल में उसकी जान-पहचान एक कंपाउंडर से हो गई। शुरुआत में बातचीत केवल इलाज तक सीमित रही, लेकिन समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
धीरे-धीरे अस्पताल की मुलाकातें होटल के कमरों में बदल गईं। महिला जब भी घर से बाहर निकलती, वह यह कहकर जाती कि बेटे की थेरेपी है, लेकिन असल में वह कंपाउंडर से मिलने OYO होटल पहुंचती थी।
पति को हुआ शक, मोबाइल से खुला राजमहिला के व्यवहार में बदलाव और बार-बार जेवरात साथ ले जाने की आदत ने पति को शक में डाल दिया। शक को यकीन में बदलने के लिए पति ने पत्नी का मोबाइल हैक कर लिया। फोन की चैट्स पढ़कर उसे पता चला कि उसकी पत्नी का संबंध अस्पताल के ही एक कंपाउंडर से है। एक चैट में महिला ने कंपाउंडर को सिकंदरा के एक OYO होटल में बुलाया था।
पति ने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लिया और सीधे होटल पहुंच गया। होटल का कमरा खुलवाया गया तो पत्नी और कंपाउंडर को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर वह भौचक्का रह गया।
होटल में हंगामा, फिर थाने में समझौताघटना की जानकारी मिलते ही सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। वहां परिवार वालों के बीच देर तक बातचीत चली। पति अपनी पत्नी को माफ करने और साथ रखने को तैयार नहीं हुआ। काफी देर की बातचीत के बाद महिला ने खुद ही अपने पति और प्रेमी दोनों से रिश्ता तोड़ने का फैसला किया और अपने भाई के घर चली गई।
समाज में चर्चा का विषय बना मामलायह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों के बीच यह बहस भी शुरू हो गई है कि रिश्तों में बढ़ती दूरी और सोशल मीडिया-चैट जैसी सुविधाएं किस तरह शादीशुदा ज़िंदगी को प्रभावित कर रही हैं। वहीं कई लोग इस घटना को परिवार और विश्वास के टूटते ताने-बाने के रूप में देख रहे हैं।
You may also like
बांग्लादेश क्रिकेट के लिए अच्छी खबर, इस पूर्व खिलाड़ी को मिली बोर्ड की कमान, भारत के खिलाफ खेली थी ऐतिहासिक पारी
Rajasthan कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, अब पूर्व मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर हुआ निधन, गहलोत और पायलट ने जताया दुख
मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, संख्या 17 पहुंची, एनसीपीसीआर का कड़ा रुख
रोहतास में स्कॉर्पियो-ऑटो की टक्कर में तीन की मौत
महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा में 35 फीसदी बढ़ोतरी, यूएन ने जताई चिंता