Alyssa Healy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को 5 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. भारत की जीत में सबसे बड़ी भूमिका हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और जेमिमा (Jemimah Rodrigues) की रही, इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया टीम से ये मैच छीन लिया.
भारत की जीत के बाद एक तरफ टीम इंडिया के खिलाड़ी जहां खुश हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) बेहद नाराज हैं और अपनी टीम पर गुस्सा हैं. भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
अपने ही टीम पर भड़की ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Alyssa Healyऑस्ट्रेलिया की महिला टीम दुनिया की सबसे मजबूत टीम है, 2022 विश्व कप के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को कोई हरा नही सका था. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल से पहले अब तक विश्व कप में लगातार 15 मैच जीत चुकी थी, इस बार विश्व कप में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम अजेय रही थी, लेकिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के इस विजय रथ को यहीं पर रोका.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने मैच के बाद अपने ही खिलाड़ियों पर हार का ठीकरा फोड़ा और कहा कि
“अंत में मुकाबला काफी अच्छा रहा. हमने बल्लेबाजी में अच्छी फिनिशिंग नहीं की, गेंदबाजी उतनी अच्छी नहीं की और फील्डिंग में कैच भी छोड़े. लेकिन आखिर में, हम हार गए.”
338 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद मिली हार के बाद एलिसा हीली ने कहा,
लिचफील्ड-गार्डनर की बल्लेबाजी की मुरीद हुईं कप्तान एलिया हीली“हमें लगा था कि हमने आधा काम कर लिया है. कुछ रन कम रह गए थे. हमें लगा कि अगर हम गेंद से सही एग्जीक्यूट कर पाते और अपने मौके भुना लेते, तो हम अभी भी मैच में थे. भारत ने बहुत अच्छा खेला, उन्होंने शांत रहकर खेला और जीत हासिल की.”
ऑस्ट्रेलिया के लिए लिचफील्ड और एश्ले गार्डनर ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. लिचफील्ड ने जहां 119 रनों की तेज पारी खेली, वहीं एश्ले गार्डनर ने भी तेजी से 63 रन बनाए थे, इन दोनों की तारीफ़ करते हुए एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने कहा कि
Alyssa Healy ने भारत के तारीफों के बांधे पूल“मेरे लिए वहां खड़े होकर अगली पीढ़ी को खेलते देखना एक अजीब अनुभव था. लिचफील्ड शानदार थी. उसने हमें बहुत अच्छी शुरुआत दी. वह शतक बनाकर फायदा उठा सकी. उसे बधाई. उसे देखना मजेदार है और अगले चार साल, अगले विश्व कप तक उसे देखना मजेदार रहेगा. आगे बढ़ने के लिए अधिक से अधिक अवसर मिलने वाले हैं. अगले चक्र में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और यह ग्रुप के लिए काफी रोमांचक होगा. ऐश (गार्डनर) का टूर्नामेंट शानदार रहा. सबने खूबसूरती से योगदान दिया, इसीलिए अभी यहां खड़े होकर मुझे निराशा हो रही है.”
ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) को इससे पहले विश्व कप 2017 (ICC World Cup 2017) में भी भारतीय टीम (Team India) ने सेमीफाइनल में हराकर बाहर किया था, लेकिन इंग्लैंड के सामने भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की आलोचना और भारत की तारीफ़ करते हुए कहा कि
“हमने पर्याप्त दबाव और मौके बनाए, लेकिन उन्हें भुना नहीं पाए. इसमें मेरी भी गलती है. यह एक ऐसी चीज है जिस पर हमें गर्व है, लेकिन हमने खुद को उस मामले में निराश किया. हम इससे सीखेंगे, आगे बढ़ेंगे और उम्मीद है कि हमारा क्रिकेट बेहतर होगा. हमने अविश्वसनीय क्रिकेट खेला है. सेमीफाइनल एक नॉकआउट गेम होता है, और अगर आप उस दिन अच्छा नहीं करते हैं, तो कोई भी टीम आपको हरा सकती है. हमें बहुत गर्व है. हर मैच में कोई न कोई आया और अपना काम पूरा किया और यह सच में बहुत अच्छा है. इतना अच्छा क्रिकेट खेलने के बाद भी अभी यह बातचीत करना दुखद है.”
You may also like
 - Bihar Chunav: मोकामा मर्डर के बाद चुनाव आयोग चौकन्ना हुआ, अवैध हथियार जब्ती के लिए अभियान चलेगा
 - मेलबर्न में शर्मनाक हार के बाद भी किस खिलाड़ी के लिए धड़का सूर्यकुमार यादव का दिल? यूं जमकर की तारीफ
 - अनंत सिंह की रिहाई पर उठाया सवाल? तेजस्वी ने इशारों में लगाई बाहुबली की क्लास! बताया आचार संहिता का उल्लंघन
 - असम : सीएम सरमा का गोगोई पर हमला: कांग्रेस नेता को बताया 'पाकिस्तानी एजेंट', विदेशी शक्ति का आरोप
 - सफदरजंग को-ऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी मामले में सीबीआई अदालत ने 13 आरोपियों को सजा सुनाई




