उदयपुर पुलिस ने रविवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 लड़कों और 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी गोगुंदा थाना इलाके में दो फार्म हाउस मे बंद थे. इन फार्म हाउस में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति का काम चल रहा था. पुलिस ने उनके पास से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की है.
उदयपुर पुलिस ने 18 लड़कों और 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी गोगुंदा इलाके में स्थित दो फार्म हाउस में बंद थे. इन दोनों फार्म हाउस के बाहर लग्जरी कारों का जमावड़ा लगा हुआ था. इन फार्म हाउस में से एक में रेव पार्टी चल रही थी और दूसरे में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार देर रात जैसे ही वहां छापामारी की तो हड़कंप मच गया. पकड़ी गई लड़कियां राजस्थान की नही हैं। उन्हें बाहर से बुलाया गया था.
पुलिस के अनुसार वेश्यावृत्ति के काले धंधे को लेकर काफी शिकायतें आ रही थी. इस पर पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया. रविवार को पुलिस को इलाके के दो फार्म हाउस पर रेव पार्टी और दूसरे गलत काम होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस पूरी तैयारी के साथ रात को वहां पहुंची. पुलिस ने ताबड़तोड़ दोनों फार्म हाउस पर एक साथ दबिश दी. पुलिस जब अंदर पहुंची तो वहां के हालात देखकर उसके होश उड़ गए.
पुलिस ने दोनों जगहों से 18 लड़कों और 10 लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में सामने आया कि वेश्यावृत्ति के लिए इन लड़कियों को बाहर से बुलाया गया था. पुलिस ने यह कार्रवाइयां माताजी खेड़ा में स्थित पियाकल प्रियंका पीपी फार्म हाउस और खुमानपुरा में स्थित द स्काई साइन हॉलीडे फार्म हाउस पर की. इस कार्रवाई में एक एनआरआई को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को उसके पास से 3,20,000 रुपए मूल्य के डॉलर जब्त किए हैं.
You may also like
दिल्ली के सीलमपुर में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत ढहने से दो लोगों की मौत, 8 घायल अस्पताल में भर्ती
Netflix-Amazon Prime यूजर्स सावधान! सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना होगा मुश्किल
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक प्याज और देखें कमाल, वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे, जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर '
'इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में सबको धोखा दिया', अश्विन ने दिखाया बेन स्टोक्स की टीम को आईना
Jokes: पागलों के अस्पताल के एक रूम में सभी पागल डांस कर रहे थे, बस एक पागल चुपचाप बैठा था, डॉक्टर समझा वो ठीक हो गया और पूछा तुम डांस क्यों नहीं कर रहे? पढ़ें आगे..