नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को शुक्रवार रात आसमान में एक तेज रोशनी दिखी। कुछ ही पलों के लिए रोशनी की यह तेज रेखा दूर तक पसर गई, जिसे देखकर लोग अचंभित हो गए तो कई लोग डर भी गए। असल में यह एक उल्कापिंड था, जिसे कुछ लोगों ने अपने कैमरों में भी कैद किया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चमचमाती रोशनी की लकीर एक जगह से शुरू होकर काफी दूर तक फैलती दिखी। माना जा रहा है कि उल्कापिंड हवा में ही टूटकर बिखर गया। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम से अलीगढ़ तक कई शहरों से यह नजारा दिखा। कई लोगों ने इस नजारे को कैमरे में कैद करके अपने अनुभव साझा किए हैं।
जल्द ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। आग जैसी चमकदार लकीर छोड़ते हुए उल्कापिंड आगे बढ़ा और फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में बिखर गया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसके वीडियो शेयर करते हुए इसकी तुलना ‘टूटते तारे के विस्फोट’ से की। बहुत से लोगों ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसा नजारा कभी नहीं देखा था।
विशेषज्ञों का कहना है कि संभवत: यह एक ‘बोलाइड’ थी। बोलाइड उल्कापिंड का वह प्रकार है जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने पर तीव्र घर्षण और गर्मी के कारण टूटकर टुकड़ों में बिखर जाता है। हवा में ही इसके टुकड़े-टुकड़े हो जाने की वजह से जमीन पर किसी तरह के नुकसान की आशंका नहीं है।
You may also like
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को दी मात, लेकिन साहिबज़ादा फ़रहान के सेलिब्रेशन पर उठे सवाल
WATCH: इंडिया-पाक मैच में फिर दिखा वही नज़ारा, तिलक और हार्दिक जीत के बाद बिना हैंडशेक सीधे लौटे ड्रेसिंग रूम
Jolly LLB 3 के साथ रिलीज हुईं दो कम बजट की फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मिली निराशा
एशिया कप 2025: भारत की फाइनल में पहुँचने की उम्मीदें, पाकिस्तान का सफर समाप्त
एशिया कप: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को फिर हराया, 6 विकेट से विजय