Universal Blood Group Kidney: लगभग 10 सालों की मेहनत के बाद Kidney Transplant में एक बहुत बड़ी सफलता के करीब पहुंच गए हैं. अब वे ऐसे डोनर्स से किडनी लेने में सक्षम हो सकते हैं जिनका ब्लड ग्रुप मरीज से अलग हैं. इससे किडनी के लिए इंतजार का समय काफी कम हो जाएगा और जानें बचाई जा सकेंगी. कनाडा और चीन के संस्थानों की टीम ने मिलकर एक यूनिवर्सल किडनी बनाने में कामयाबी हासिल की है जिसे सिद्धांत रूप में कोई भी मरीज स्वीकार कर सकता है. परीक्षण में Brain Dead एक मरीज के शरीर में कई दिनों तक जीवित रही और काम करती रही.
वैज्ञानिकों ने क्या कहा?
कनाडा की ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के जैव रसायनज्ञ स्टीफन विथर्स कहते हैं, यह पहली बार है जब हमने यह तकनीक इंसानी मॉडल में काम करते हुए देखी है. इससे लंबे समय तक बेहतर परिणाम पाने के बारे में बहुत कीमती जानकारी मिलती है. आज की स्थिति यह है कि जिन लोगों का ब्लड ग्रुप O है और उन्हें किडनी की जरूरत है, उन्हें आमतौर पर O ब्लड ग्रुप वाले डोनर की किडनी का इंतजार करना पड़ता है.
क्या यह संभव है?
आजकल अलग-अलग ब्लड ग्रुप की किडनी का ट्रांस्प्लांट करना संभव है. लेकिन इसके लिए मरीज के शरीर को यह सिखाना पड़ता है कि वह नए अंग को खारिज ना करें. यह मौजूदा प्रक्रिया पूरी तरह से सही नहीं है और आसानी से करने लायक भी नहीं है. इस प्रक्रिया में समय बहुत लगता है यह महंगी है और जोखिम भरी भी है. इसके अलावा इसमें जीवित डोनर्स की भी जरूरत पड़ती है क्योंकि मरीज को तैयार होने में काफी समय लग जाता है.
इस खोज से क्या फायदा होगा?
इस नए तरीके में शोधकर्ताओं ने खास एंजाइमों का इस्तेमाल करके टाइप ‘ए’ किडनी को सफलतापूर्वक टाइप ‘ओ’ किडनी में बदल दिया है. ये एंजाइम उन शर्करा अणुओं(Antigen)को काट देते हैं जो टाइप ‘ए’ ब्लड की पहचान होते हैं. शोधकर्ताओं ने इन एंजाइम्स की तुलना आणविक स्तर पर काम करने वाली कैंची से की है. ये कैंची टाइप ‘ए’ एंटीजन श्रृंखला के कुछ हिस्से को काटकर उसे एबीओ एंटीजन-मुक्त स्थिति में बदल देती हैं जो टाइप ‘ओ’ ब्लड की खासियत है.
You may also like
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन` जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद
कीर्ती सुरेश का 33वां जन्मदिन: साउथ सिनेमा की चमकती सितारा
रमा एकादशी: जानें इस व्रत की पौराणिक कथा और इसके लाभ