भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की ड़िमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है. हाल के दिनों में हीरो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 VX2 की कीमतों में बड़ी कटौती की है. कंपनी ने एक नया बैटरी रेंटल मॉडल Battery as a Service (BaaS)पेश किया है, जिससे स्कूटर की शुरुआती कीमत में 15,000 रुपए की कमी की गई है. अब ये स्कूटर सिर्फ 44,490 रुपए(एक्स-शोरूम) में आती है, जो पहले 59,490 रुपए थी.
क्या है BaaS (Battery as a Service)?इस स्कीम के तहत ग्राहक स्कूटर की बैटरी को रेंट पर ले सकते हैं. यानी आपको बैटरी खरीदने की जरूरत नहीं होती, बल्कि जितना चलाएंगे, उतना किराया देंगे. राइडर को हर किलोमीटर के हिसाब से शुल्क देना होता है. इस मॉडल का फायदा यह है कि शुरुआती लागत कम हो जाती है. आप अपने प्लान के हिसाब से इसे सलेक्ट कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं इन प्लान की कीमत कितनी है.
Vida VX2 Go वेरिएंट के BaaS प्लानYou may also like
DSP बनकर गांव लौटा बेटा, खेत में काम कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने, फिर जो हुआ वह था अद्भुतˈ
पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, मामला दर्ज
मिर्गी के दौरे से राहत पाने के उपाय: जानें कैसे एक दिन में हो सकता है इलाज
कलावा: पहनने का सही समय और धार्मिक महत्व
अंडा चुराने गया था चालाक युवक, गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानीˈ