बिहार की राजधानी पटना में एक 10 वर्षीय बच्ची की हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है. परिजनों और ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. गुरुवार दोपहर ग्रामीणों ने दानापुर-मनेर मुख्य मार्ग पर महिनवा गांव के सामने आगजनी की. साथ ही रास्ते पर ईंट और ड्रम रखकर जाम लगा दिया. फिलहाल पुलिस परिजनों और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का काम कर रही है, लेकिन परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, पटना के मनेर में हत्या कर पेड़ पर लटकाई 10 वर्षीय बच्ची का शव गुरुवार को मिला. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप एवं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बच्ची मनेर आजाद नगर की रहने वाली थी. 26 अगस्त से ही लापता थी. उसकी गुमशुदगी का मामला मनेर थाना में दर्ज था.
2 दिन से लापता थी बच्चीपरिजनों ने बताया कि बच्ची रतनटोला गांव के पश्चिम महिनावां बगीचे में 26 अगस्त को लकड़ी बिनने गई थी, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. बच्ची की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर बच्ची की गुमशुदगी का मामला मनेर थाने में दर्ज कराया गया. तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.
बगीचे में पेड़ पर लटका मिला शवगुरुवार को बच्ची का शव बगीचे में ही पेड़ पर लटका मिला. घटनास्थल गांव से दूर सुनसान आम के बगीचे में है, जहां पानी भरा हुआ है. जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीण और परिजन इकट्ठा हो गए. बच्ची का शव देखने के बाद परिजनों और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दानापुर-मनेर मुख्य मार्ग पर महिनवा गांव के सामने जाम लगा दिया. साथ ही आगजनी की. परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की.
पश्चिमी सिटी एसपी ने दी जानकारीपरिजनों ने कहा कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर शव को लटका दिया गया. वहीं मौके पर मौजूद पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मनेर के महिनवा में एक बगीचे में 10 वर्षीय बच्ची का शव मिला है. प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का मामला प्रतीत होता है. बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं पुलिस इसकी भी जांच करेगी.
You may also like
SHODHA: कन्नड़ ZEE5 ओरिजिनल का आधिकारिक ट्रेलर जारी
यूपी में श्रम कानूनों से खत्म होंगे आपराधिक प्रावधान, जुर्माने पर जोर, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान
Param Sundari: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की नई फिल्म की शानदार शुरुआत
बॉलीवुड की 5 अभिनेत्रियाँ जिन्होंने नाम बदलकर बनाई पहचान
मध्य प्रदेश फिर से तेज बारिश का दौर शुरू, इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पानी