नई दिल्ली: प्रयागराज के मौइमा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने देवर उमेश के प्राइवेट पार्ट काट दिए. पुलिस ने अब इस मामले में उमेश की भाभी मंजू को आरोपी बनाया है. यह हमला बदला लेने और पारिवारिक तनाव के कारण हुआ. 16 अक्टूबर की रात को मलखानपुर गांव में 20 साल के उमेश को उसके कमरे में खून से लथपथ पाया गया. उसके चीखने की आवाज सुनकर परिवार वाले दौड़े और उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए.
उमेश के प्राइवेट पार्ट कटे हुए थे और उसे कई चाकू के घाव लगे थे. परिवार ने पुलिस में “अज्ञात” व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज की. पुलिस जांच में पता चला कि उमेश का अपनी भाभी मंजू की छोटी बहन के साथ प्रेम संबंध था और दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया. उमेश ने बाद में रिश्ता तोड़ दिया और किसी दूसरी लड़की में दिलचस्पी दिखाई.
इससे मंजू की बहन डिप्रेशन में चली गई और अकेले रहने लगी. मंजू को अपने देवर उमेश पर गुस्सा आया. पुलिस के मुताबिक, उसने बदला लेने की योजना बनाई. 16 अक्टूबर की रात को, जब सब सो रहे थे, मंजू ने चुपके से रसोई का चाकू लिया और उमेश के कमरे में घुस गई. उसने उमेश पर कई बार चाकू से हमला किया और उसके प्राइवेट पार्ट काट दिए. उमेश की चीख सुनकर परिवार पहुंचा, लेकिन तब तक मंजू भाग चुकी थी.
पुलिस ने शुरू में कुछ समझ नहीं पाया, लेकिन परिवार के लोगों से पूछताछ और मंजू के बयानों में गड़बड़ी से उस पर शक गया. एसीपी विवेक कुमार यादव ने बताया कि मंजू ने अपनी बहन के रिश्ता तोड़े जाने से गुस्से में यह हमला किया. मंजू अब फरार है और पुलिस उसे ढूंढ रही है. उमेश का डेढ़ घंटे का ऑपरेशन हुआ और अब उसकी हालत स्थिर है. डॉ. गिरीश मिश्रा ने बताया कि उमेश खतरे से बाहर है, लेकिन पूरी तरह ठीक होने में 7-8 महीने लग सकते हैं.
You may also like

Honda Activa या TVS Jupiter, जीएसटी घटने के बाद किसकी हुई ज्यादा बिक्री, देखें डेटा

चक्रवात से राजस्थान के कई जिलाें में बरसात, 23 जिलों में आज भी अलर्ट

लोक आस्था के महापर्व का समापन, पटना में सीएम नीतीश ने दिए उषा अर्घ्य

'तुम्हारे पास 10 लोग हैं, मेरे पास...', धर्मेंद्र ने अंडरवर्ल्ड को दे दी थी धमकी, फैन ने किया था चाकू से हमला

100 रुपये में मिल जाती हैं ऐसी महिलाएं..., विवादित टिप्पणी के चलते कानूनी पचड़े में कंगना रनौत




