Next Story
Newszop

ये आंसू झूठे हैं… पति की मौत के बाद फूट-फूटकर रोई पत्नी, बाद में खुद निकली कातिल; प्रेमी संग मिलकर गला काटा था

Send Push

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक महिला अपने पति की लाश से लिपट-लिपट कर रो रही थी. महिला के पति की हत्या कर दी गई थी. जब लाश घर पहुंची तो महिला दहाड़ मार-मारकर रोने लगी. महिला के आंसुओं को देखकर उस समय वहां मौजूद हर शख्स गमगीन हो गया और पुलिस को हत्यारों को पकड़ने के लिए अल्टीमेटम तक दे दिया. हालांकि जब इस हत्याकांड का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया. हत्या किसी और नहीं बल्कि खुद उसी महिला ने कराई थी. वो भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर. सुल्तानपुर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि कैसे महिला ने हत्या का फुलप्रूफ प्लान तैयार किया था…

दरअसल, ये पूरा मामला चांदा कोतवाली थाना क्षेत्र का है. बीते गुरुवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले किंदीपुर बाजार में महेश कुमार (38) की लाश पेड़ के नीचे मिली थी. पुलिस की जांच-पड़ताल में पता चला कि महेश की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी. पुलिस को शुरुआती जांच में मृतक महेश की पत्नी पूजा का गांव के ही एक शख्स जयप्रकाश के साथ अवैध संबंध होने की बात पता चली. मामले का खुलासा करने के लिए सर्विलांस और क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया था.

कॉल डिटेल से खुल गई दोनों की पोल

पुलिस ने जब जयप्रकाश और मृतक महेश की पत्नी पूजा की कॉल डिटेल खंगाली तो सच सामने आ गया. मृतक महेश की हत्या की साजिश उसकी पत्नी पूजा और उसके प्रेमी जयप्रकाश ने ही रची थी. पुलिस ने पूजा और जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया.

पेड़ के नीचे मिला था महेश का शव

मृतक महेश कुमार लुधियाना में मजदूरी करता था. 2025 की शुरुआत में ही वो घर आया और यहां पर मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. मृतक महेश की भाभी उर्मिला ने बताया कि बीते बुधवार को उसका देवर प्रेमचंद्र के यहां काम करने गया था. वहीं महेश की पत्नी पूजा ने बताया था कि काम से लौटने के बाद महेश शाम को मछली लेने बाजार गया था, लेकिन जब समय ज्यादा हो गया तो उसे ढूंढना शुरू किया गया.पूजा ने यह भी बताया था कि हमारा कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ, गांव में भी किसी से कोई लड़ाई नहीं थी. सुबह 5 बजे महुआ के पेड़ के नीचे शव मिला था.

एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने दी जानकारी

वहीं आज यानी शुक्रवार को पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया. एएसपी अखंड प्रताप सिंह के मुताबिक, मृतक महेश की पत्नी पूजा का गांव के ही एक व्यक्ति जयप्रकाश से प्रेम प्रसंग था. हत्या से पहले महेश को ले जाकर जयप्रकाश ने जमकर शराब पिलाई. जब महेश नशे में धुत हो गया तो जयप्रकाश और पूजा ने मिलकर महेश की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Loving Newspoint? Download the app now