Next Story
Newszop

OTT Subscription: 60% तक सस्ता पड़ेगा ओटीटी देखना, सब्सक्रिप्शन लेने से पहले जानें ये कमाल की ट्रिक

Send Push

OTT प्लेटफॉर्म्स अब भारत में मनोरंजन का नया जरिया बन गए हैं, अब लोग नए शोज, फिल्मों और लाइव स्पोर्ट्स के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर हो गए हैं. लेकिन 2025 में ओटीटी की बढ़ती कीमतों का असर बजट को बिगाड़ रही हैं, 5 से 6 पॉपुलर ऐप्स का ही अगर सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं तो साल के 13 हजार से 15 हजार रुपए खर्च हो जाते हैं या हर महीने 1200 से ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं. गौर करने वाली बात तो यहां पर ये है कि ये बिल इंटरनेट के बिल से अलग है.

अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि 4K क्वालिटी, मल्टीपल स्क्रीन या फैमिली शेयरिंग से समझौता किए बिना इस लागत को 60 फीसदी तक कैसे कम किया जाए? इसका जवाब है, ब्रॉडबैंड ओटीटी बंडल के जरिए आप इस खर्च को कम कर सकते हैं.

ये है कमाल की ट्रिक

हर ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग भुगतान करने के बजाय, Jio, Airtel और Tata Play जैसी दिग्गज टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड कंपनियों के प्रीमियम ओटीटी सब्सक्रिप्शन वाले फाइबर प्लान को खरीद सकते हैं. ये प्लान्स 10 से 20 या उससे भी ज्यादा स्ट्रीमिंग ऐप्स, हाई स्पीड वाई-फाई और यहां तक कि लाइव टीवी चैनल का भी फायदा ऑफर करते हैं. एक प्लान में टीवी, इंटरनेट और ओटीटी सबकुछ मिल जाता है जिससे आपको अलग-अलग ओटीटी के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है.

JioFiber और Jio AirFiber Plans

रिलायंस जियो के पास 599 रुपए वाला सबसे सस्ता ओटीटी प्लान है जो 30Mbps स्पीड के साथ 3.3 टीबी डेटा, 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 11 ओटीटी ऐप्स का बेनिफिट देता है.

Airtel Xstream Fiber 599 Plan

इस एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 30Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा, 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स और 350 से ज्यादा एचडी चैनल का बेनिफिट ऑफर करता है.

Tata Play Fiber OTT Plan

100Mbps स्पीड वाला प्लान आपको अनलिमिटेड डेटा, 200 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 4 से 6 ओटीटी ऐप्स के साथ मिल जाएगा. लेकिन इस प्लान के लिए आपको 850 रुपए प्रतिमाह खर्च करने होंगे.

ध्यान दें: अलग-अलग प्लान्स के लिए हर महीने 1200 से ज्यादा खर्च करने से बेहतर है कि आप 599 रुपए वाले प्लान को खरीद सकते हैं. ऐसे में कुल मिलाकर Broadband OTT बंडल प्लान्स के जरिए 6 से 10 हजार रुपए तक की बचत संभव है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि सस्ते प्लान्स में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम का फायदा नहीं मिलता है. जियो, एयरटेल और टाटा प्ले के इन प्लान्स के साथ आपको अलग से जीएसटी चार्ज भी देना होगा.

Loving Newspoint? Download the app now