यॉर्कर से बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाने वाले जसप्रीत बुमराह मैदान पर ही नहीं, सड़कों पर भी उतने ही स्टाइलिश हैं. उनके गैराज में खड़ी करोड़ों की कारें किसी सुपरस्टार के कार कलेक्शन से कम नहीं. अगर आप भी एक झलक देख लेंगे तो कहेंगे “क्या कलेक्शन है यार. चलिए आपको बताते हैं उनके पास कौन-कौन सी कारें मौजूद है.
जसप्रीत बुमराह की Range Rover Velarये जसप्रीत बुमराह के गैराज में मौजूद पहली गाड़ियों में से एक है. गाड़ियों के मामले में इस क्रिकेटर की पसंद बेहद शानदार है. Range Rover Velar में R-Dynamic S P250 पेट्रोल और Sd200 डीजल वेरिएंट आती हैं. डीजल वेरिएंट सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है और इसकी अधिकतम हॉर्स पावर लगभग 201 HP और अधिकतम टॉर्क लगभग 430Nm है.
ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है जो इसे 0-100 किमी/घंटा 8.2 सेकंड में पहुंचा देता है. रेंज रोवर वेलार की भारत में एक्स-शोरूम कीमत ₹ 87.90 लाख से शुरू होती है, ये कीमत पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों के लिए है. टॉप मॉडल की कीमत 89.90 लाख रुपए तक जाती है.
Maybach S560जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार पसंद को अपनी गैरेज में नई मर्सिडीज एस-क्लास मेबैक एस560 के साथ शामिल किया है. एस-क्लास मेबैक कई ए-लिस्टर्स की पसंदीदा कार रही है. मेबैक में 4.0 लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल V8 इंजन लगा है. इस कार का अधिकतम पावर आउटपुट लगभग 463 बीएचपी और लगभग 700 एनएम है. मेबैक 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और रियर व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आती है.
ये कार केवल 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. Maybach S560 की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 2.11 करोड़ रुपए से शुरू होती है. इसमें आरटीओ,इंश्योरेंस और टीसीएस जैसे ऑन-रोड खर्च जुड़ने पर, कुल ऑन-रोड कीमत 2.32 करोड़ रुपए तक पहुंच जाती है.
Nissan GTRNissan GTR कार प्रेमियों की पसंदीदा कार के रूप में जानी जाती है. इस कार का लुक काफी शानदार है. इसलिए इसे कार जगत में अक्सर “गॉडज़िला” के नाम से भी जाना जाता है. इस कार में 3.8 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन लगा है जो 565 हॉर्सपावर और 633 एनएम का पीक टॉर्क देता है. ये कार 0 से 96 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 209 सेकंड में पकड़ लेती है. इसके अलावा, इस कार की अधिकतम गति 315 किमी/घंटा है. Nissan GTR की कीमत 2.12 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) है. निसान की ये गाड़ी केवल एक वेरिएंट 3.8 वी6 में ही उपलब्ध है.
Toyota Innova Crystaजसप्रीत बुमराह के पास रोजाना घूमने के लिए एक सामान्य कार है. इनोवा अपनी आरामदायक और रखरखाव में आसान होने के लिए जानी जाती है. इस कार में 2.4 लीटर पेट्रोल और 2.7 लीटर डीजल इंजन दोनों में आती है. हालांकि अब इसका नाम बदलकर हाई क्रॉस कर दिया गया है, लेकिन पुरानी इनोवा के भारत में बहुत सारे पसंद करने वाले लोग है.
डीजल वेरिएंट में 2.7 लीटर 166 पीएस/245 एनएम जनरेट करने वाला इंजन लगा था. Toyota Innova Crysta की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए है और टॉप मॉडल की कीमत 27.08 लाख रुपए तक जाती है. ये कीमत अलग-अलग वेरिएंट और ऑन-रोड प्राइस के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.
You may also like
जयंती विशेष : ठाठ बनारसिया, जिसने वाद विवाद संवाद और नामवर को बनाया अमर
सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार, विपक्ष से रचनात्मक सहयोग की अपील : एसपी सिंह बघेल
मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराना बड़ी उपलब्धि : ज्वाला सिंह
बीसीसीआई के कप्तान के दिन गिनने का समय, सूर्यकुमार यादव की हो सकती है विदाई
भारत ने ड्रॉ के लिए कड़ी मेहनत की : बेन स्टोक्स