Nikki Bhati Case: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के निक्की पायला उर्फ निक्की भाटी हत्याकांड से पूरा देश में गुस्सा है. मामले में पति विपिन भाटी समेत चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मगर विपिन के पड़ोसियों का कहना है कि भाटी परिवार बेकसूर है. निक्की ने अपने आप खुद को आग के हवाले किया. उल्टा निक्की के ही परिवार को वो लोग गलत बता रहे हैं. एक पड़ोसी महिला ने कहा- मैं विपिन को तब से जानती हूं जब से वो पैदा हुआ है. शराब पीता था मगर ऐसा नहीं था कि पत्नी को मार ही डाले.
महिला ने कहा- निक्की की पिटाई का जो वीडियो वायरल हुआ है, वो दो साल पुराना है. पति-पत्नी के बीच झगड़ा तो होता ही रहता है. हमें बस इतना पता है कि जिस रोज ये वारदात हुई, उस दिन विपिन ने निक्की से पानी मांगा था. बस इसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. क्योंकि निक्की ने उसे पानी नहीं दिया था. एक अन्य पड़ोसी ने कहा- निक्की के घर वाले झूठ बोल रहे हैं. विपिन के परिवार में पैसों की कमी नहीं थी. स्कॉर्पियो उन्होंने खुद विपिन को दी थी और जब नाती हुआ तो बुलेट बाइक भी निक्की के पापा ने खुद मर्जी से दी.
पड़ोसी ने कहा- विपिन शराब पीता था और अगर उसने पीट भी दिया तो वो तो हर पति-पत्नी में होता ही है. मगर आग निक्की ने खुद लगाई. कंचन जो कुछ भी बोल रही है वो झूठ है. वो निक्की की बड़ी बहन थी. अगर निक्की को आग लगा भी रहे थे तो उसने उसे बचाने की कोशिश क्यों नहीं की? क्या वीडियो बनाना उसके लिए ज्यादा जरूरी था? इस वीडियो में कहीं भी नहीं दिखा रहा कि विपिन ने निक्की को आग लगाई है. वीडियो में खुद निक्की की बहन बोल रही है कि बाबू तूने ये क्या किया? यही सबूत है कि विपिन का इसमें कोई हाथ नहीं है.
‘घटना के समय विपिन नीचे खड़ा था’
एक अन्य पड़ोसी युवक ने कहा- हम अक्सर विपिन के साथ रहते थे. उसने कभी भी घर में हो रहे किसी विवाद का जिक्र नहीं किया. वो अपने काम से मतलब रखता था. जिस दिन ये घटना हुई वो नीचे खड़ा था. जब हल्ला मचा कि निक्की ने आग लगा ली है तब वो भागकर ऊपर गया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी हमारे पास है. वहीं, दो छोटे बच्चों ने भी कहा- विपिन हमारे बड़े भैया हैं. वो हमसे हंसी-मजाक करते थे. वो ऐसा कभी नहीं कर सकते.
‘बहुओं को भी गलत नहीं बोलते हम’
पड़ोस में ही रहने वाली एक अन्य महिला ने कहा- विपिन की मां और पिता बहुत शरीफ हैं. चाहे तो पूरे गांव से पूछ लीजिए. हम दोनों बहुओं को भी गलत नहीं कहते. क्योंकि वो अच्छे से यहां रहती थीं. सबकी इज्जत करती थीं. मगर ये हत्या नहीं आत्महत्या है. सिर्फ एक तरफ से ही मामले को नहीं देखा जाना चाहिए. दोनों तरफ से इस केस की जांच होनी चाहिए. विपिन का किसी लड़की से कोई चक्कर नहीं था. बस एक ही बुरी आदत थी, शराब पीने की.
‘बस एक ही बुरी आदत थी विपिन में’
एक अन्य पड़ोसी ने कहा- विपिन ने कभी दहेज की डिमांड नहीं की. उल्टा कंचन के भाई को देखो, वो अपनी बीवी को छोड़कर बैठा है. उससे पूछो कि क्यों छोड़ा है उसने अपनी बीवी को. विपिन तो बस निक्की से कहता था कि सोशल मीडिया मत चलाया कर. पति-पत्नी की लड़ाई तो हर घर पर होती है. अब निक्की ने खुद को आग क्यों लगाई ये तो जांच का विषय है. मगर हम चाहते हैं कि निक्की के परिवार के आरोपों के आधार पर विपिन के परिवार के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए.
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'