पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एनआरआई सेल, बिहार की प्रदेश कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को पटना स्थित होटल मौर्य में आयोजित की गई।
बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनाने तथा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य पर विस्तृत चर्चा की गई। दोपहर 12:30 बजे शुरू हुई इस बैठक का उद्घाटन भाजपा एनआरआई सेल के संयोजक मनीष सिन्हा और प्रदेश महामंत्री श्रीमती लाजवंती झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बैठक में फैसला
बैठक में सोशल मीडिया, आईटी और मीडिया से जुड़े विषयों पर विशेष कार्यशालाएं (workshops) आयोजित की गईं, जिसका उद्देश्य कार्यकर्ताओं को आधुनिक चुनावी प्रचार तकनीकों से अवगत कराना था।
आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए, बूथ स्तर पर अभियान चलाने की रणनीति पर चर्चा की गई। यह तय किया गया कि प्रत्येक जिले में नई टीमें गठित की जाएगी और नए सह-संयोजकों एवं सदस्यों को पदभार सौंपा जाएगा।
प्रमुख नेताओं का संबोधन
भाजपा बिहार की प्रदेश महामंत्री श्रीमती लाजवंती झा ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया भर से जुड़े भाजपा एनआरआई कार्यकर्ता बिहार विधानसभा चुनाव में हर जिले में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने बताया कि यह टीम हर सीट पर एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाएगी और ‘जंगल राज’ की याद दिलाकर विपक्षी मतदाताओं को एनडीए से जोड़ने का प्रयास करेगी। उनका लक्ष्य विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाना और अधिक से अधिक वोट जुटाना है।
एनडीए का लक्ष्य
एनआरआई सेल के संयोजक मनीष सिन्हा ने कहा कि आगामी चुनाव में एनडीए का लक्ष्य 200 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करना है। उन्होंने देश और विदेश में बसे सभी एनआरआई साथियों से बिहार आकर चुनावी अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग देने की अपील की। बैठक में भाजपा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विशेष रूप से भाग लिया और संगठन को मजबूत करने के लिए अपने विचार साझा किए। इसके अलावा, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री भिखुभाई दलसानिया, भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे।
You may also like
कुंवारों को अगर ऐसे सपने आएं तो` समझ लीजिये कि जल्द होने वाली है उनकी शादी
Claim Of Congress Falls: पीएम मोदी पर कांग्रेस का एक और हमला ध्वस्त, पाकिस्तान को रूस से जेएफ-17 लड़ाकू विमान के इंजन मिलने की बात कहकर साधा था निशाना
MP में सरकार का बड़ा एक्शन, कफ सिरप से मासूमों की मौत के मामले में पहली गिरफ्तारी, छिंदवाड़ा से डॉक्टर आधी रात गिरफ्तार
खाने के बाद कितना होना चाहिए आपका` ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके
प्रेमिका का मजेदार लव लेटर: सोशल मीडिया पर छाया