मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्टूबर महीने के आखिरी हफ्ते में ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किया है. कंपनी अपनी तीन पॉपुलर कारों ग्रैंड विटारा, बलेनो और इनविक्टो पर 1.80 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है. अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये मौका आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है, क्योंकि ये ऑफर सिर्फ 7 दिन तक ही मान्य रहेगा.
कंपनी ये ऑफर मूल रूप से दिवाली सेल के तहत शुरू किया था. लेकिन कई डीलर्स ने इसे पूरा अक्टूबर महीने तक बढ़ा दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इसका फायदा उठा सकें. चलिए आपको बताते हैं आप इन कार को खरीदकर कितने रुपए बचा सकते हैं.
मारुति ग्रैंड विटारापर कंपनी ने जबरदस्त डिस्काउंट की पेशकश की है. इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर ग्राहकों को 1.80 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट पर 1.50 लाख रुपए तक का ऑफर दिया जा रहा है. इस डिस्काउंट में एक्सटेंडेड वारंटी और करीब ₹57,900 की डोमिनियन एडिशन एक्सेसरीज शामिल हैं. वहीं, सीएनजी मॉडल पर भी ग्राहकों को 40 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है.
मारुति इनविक्टोकी प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो के अल्फा+ ट्रिम पर कंपनी 1.40 लाख रुपए तक की छूट दे रही है. इसमें 25 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 1.15 लाख का स्क्रैपेज बोनस भी शामिल है. वहीं, इसके जेटा+ ट्रिम पर भले ही कैश डिस्काउंट नहीं है, लेकिन फिर भी ग्राहकों को 1.15 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा है.
मारुति बलेनोमारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार बलेनो पर भी शानदार ऑफर है. इसके डेल्टा AMT वेरिएंट पर 1.05 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है. इसमें ₹55,000 की रीगल किट, 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. दूसरे ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर करीब 1.02 लाख रुपए और मैनुअल और सीएनजी मॉडल्स पर 1 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा है.मारुति सुजुकी का ये ऑफर सीमित समय के लिए है. ऐसे में अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है.
You may also like

India and China: 1990 में एक ही जगह थे भारत और चीन, फिर ड्रैगन कैसे निकल गया आगे, हर्ष गोयनका ने समझाई पूरी बात

पेइचिंग : 14वीं एनपीसी स्थायी समिति के 18वें सत्र का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित

पिल्ला वाले बयान पर भड़के सपा सांसद रमाशंकर, मंत्री OP राजभर को बताया BJP का पालतू, बोले- बिहार में हारेगी NDA

Palwal Metro: दिल्ली से पलवल जाने वालों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो को मिली केंद्र की मंजूरी, 4,320 करोड़ के प्रोजेक्ट से जुड़ेगा NCR

सतीश शाह के निधन ने याद दिलाई सीपीआर की अहमियत, जानें जीवन बचाने में कैसे करता है मदद




