बथुआ या बथुए
:
- हमारे शरीर में अक्सर ऐसा होता है कि किसी वजह से गांठ बनने लगती है जो अक्सर किसी बड़ी बीमारी का रूप ले लेती है. अगर आपके शरीर में कोई गांठ हो तो उसके लिए बथुए का इस्तेमाल कैसे किया जाए. बता रहे हैं, आचार्य बाल कृष्णा जी।
- बथुए को यूं तो साग-सब्जी के रूप में खाया जाता है लेकिन इस बथुए को लोग घरों में आमतौर पर लगाते नहीं है। क्या आप जानते हैं बथुए का सेवन करके बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है।
- बथुआ का सेवन करने से आप कई तरह की बीमारियों से बच सकते हो । बथुआ के अंदर कई तरह के पोषक तत्वों की भरमार होती है । आयुवेर्द के अनुसार बथुआ की सब्जी खाने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं। शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बथुआ एक पौष्टिक आहार है। बथुआ आपको दिसंबर से मार्च तक के महीनों में आसानी से मिल जाता है। बथुआ हरी सब्जीयों में आता है। जिसमें कैल्श्यिम, पोटैशियम और विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है।
- बथुआ एक खरपतवार के रूप में जाना जाता है। बथुए का पौधा जौ और गेहूं के खेत में अपने आप ही उग जाता है। बथुए को साग के रूप में खाया जाता है। इसमें लोहा और क्षार पाया जाता है जो शरीर को पथरी से बचाता है। इसकी सब्जी जितनी खाए जाए उतना ही बेहतर होता है। कई तरह के नामों से जाना जाता है बथुआ। इसे क्षारपत्र और व्हाइट गूज फुट के नाम से जाना जाता है। आइये जानते हैं बथुआ खाने के फायदें। बथुआ दो प्रकार का होता है। एक जिसके पत्ते लाल होते है। और दूसरा जिसके पत्ते चौड़े व बड़े होते हैं।
बथुआ/बथुए
के अद्भुत फायदे :
You may also like
'जब बहुत कुछ दांव पर लगा हो तो...', वॉशिंगटन सुंदर ने हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी
20 सालों से एक ही थाली में खाती थीˈ मां मौत के बाद बेटे को पता चली वजह हो गया भावुक
CM Yogi Slams Opposition: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र में विपक्षी दलों पर सीएम योगी का निशाना, पीडीए नारे पर कहा- परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी ने विपक्ष को बनाया कूप मंडूक
पेशाब से बदबू आना: नॉर्मल या बीमारी का संकेत? जानें पूरी सच्चाई
IPL 2026: संजू सैमसन हुए CSK में ट्रेड? बदले में राजस्थान रॉयल्स में होगी रवींद्र जडेजा या ऋतुराज गायकवाड़ की एंट्री... चर्चाएं हुईं तेज