पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की गई है। रविवार रात से सभी लापता थे। सोमवार शाम को सभी की बॉडी मिली है।
लाशें घर से डेढ़ किलोमीटर दूर तालाब में मिलीं। जिन्हें जलाने के बाद अलग-अलग बोरों में भरकर जलकुंभियों के बीच छिपाया गया था। सभी शव 80 फीसदी से ज्यादा जल चुके हैं।
मृतकों में बाबू लाल उरांव, उनकी पत्नी, मां, बहू और बेटा शामिल है। पुलिस के अनुसार, परिवार झाड़-फूंक करता था। 3 दिन पहले गांव में एक बच्चे की मौत हो गई। गांव वालों ने अंधविश्वास में इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
बाबूलाल के बेटे सोनू ने बताया कि ‘मेरे सामने ही पूरे परिवार को मारा गया है। रविवार की रात 10 बजे अचानक 50 लोग घर पर आ गए और मेरी मां सीता देवी को डायन बताकर बांस के पीटने लगे। उन लोगों ने मेरे परिवार को पीट-पीटकर मार डाला।’
बाबू लाल उरांव का 15 साल का बेटा सोनू किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा और नानी घर पहुंचा। उसने आंखों देखी नानी को सुनाई। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
सोनू ने पुलिस को बताया- ‘घर से 150-200 मीटर दूर लाशों को ले जाया गया था। मैंने खुद देखा। इसके बाद मैं वहां से भाग गया था। फिर लाश कहां ठिकाने लगाया ये मैंने नहीं देखा।’
पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
सदर DSPO पंकज शर्मा ने बताया- ‘ये उरांव जाति का गांव है। यहां के 5 सदस्यों के साथ मारपीट कर के सभी को जला दिया गया है। जिंदा जलाया है या मरने के बाद इसकी जांच हो रही है।’
‘एक 15 साल का बच्चा है उसी ने नानी को सूचना दी। इसके बाद हमें जानकारी मिली। कांड में पूरे गांव के शामिल होने की बात कही जा रही है। 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। SIT की गठन किया गया है। छापेमारी जारी है। ‘
‘सुबह 5 बजे सोनू ने घटना की जानकारी दी कि मेरे परिवार के लोगों को पीट-पीटकर मारा गया है। लाशों को जलाकर फेंका गया है। इसके बाद पुलिस तुरंत गांव पहुंची। डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाई गई। घर से डेढ़ किलोमीटर दूर पांचों लाशों को बरामद कर लिया गया।’
You may also like
सावधानी हटी दुर्घटना घटी! जयपुर की सड़कों पर रफ्तार से हारी जिंदगियां, जनवरी से मई तक बुझ गए 300 से ज्यादा घरों के चिराग
INDIA गठबंधन का चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा, 9 अप्रैल को बिहार बंद और चक्का जाम का ऐलान
आंखों पर सूरमा, काला रंग... भोपाल एयरपोर्ट की महिला कर्मियों को बैड टच करने वाला 'बियर्ड मैन' कौन?
ICSI ने CSEET जुलाई 2025 परीक्षा कार्यक्रम जारी किया
प्यार में अंधी बेटी ने की हैवानियत की हद पार, प्रेमी से करवाई अपने ही पिता की हत्या!