मानव शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खाने पीने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है. पौष्टिक चीजों को खाने से हम औरों की तुलना में अधिक स्वस्थ, फुर्तीले और ऊर्जावान बने रहते हैं. यदि किसी के शरीर में अधिक मात्रा में एसिड बनता है तो कुछ ऐसे एल्कलाइन (क्षारीय) खाद्य पदार्थ होते हैं जो आपके शरीर से एसिड बाहर निकाल देते हैं. आइए आज आपको ऐसे ही कुछ खाद्य पदार्थ के बारे में विस्तार से बताते हैं…
1. बादाम…
बादाम स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी है. बादाम में कई औषधीय गुण है. यह बाल और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद है. यह वसा का एक समृद्ध स्रोत हैं और इसे अपने दैनिक आहार में शामिल जरुर करना चाहिए. इसमें एसिडिक होते हैं और यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर में सुधार करते हैं.
2. खीरा…
खीरा सलाद का एक अहम हिस्सा है. इसे हर दिन खाने से त्वचा में काफी फायदा होता है. खीरा मूत्रवर्धक गुण होते हैं और वे स्वाभाविक रूप से यूरिक एसिड तोड़ सकते हैं और इसे आपके शरीर से बाहर निकाल सकते हैं. खीरा में मानव शरीर को हाइड्रेटेड रखने का गुण होता है. खीरा एसिड क्रिस्टलाइजेशन को रोकने का काम करता है.
3. पत्तागोभी…
पत्तागोभी हर किसी को काफी पसंद होती है. गोभी में फोलेट और मैग्नीशियम होता है और यह मानव शरीर के पाचन तंत्र और प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए बहुत गुणकारी है. पत्तागोभी मानव शरीर में सेलुलर स्तर पर क्षारीयता को बढ़ावा देता है. बता दें कि, पत्तागोभी कैंसर से लड़ने में भी मदद करती है.
4. नींबू…
नींबू में काफी मात्रा में एसिड होता है. नींबू एक बेहद कारगर फल है. यह बेहद खट्टा होता है और पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद है. नींबू अच्छे से शरीर को अंदर से साफ़ करने में सक्षम है. यदि आप हर दिन सुबह गर्म पानी के साथ पीते है तो इससे शरीर से अतिरिक्त एसिड बाहर निकल जाते हैं.
5. तुलसी…
तुलसी भारत में पूजनीय होने के साथ ही बेहद औषधीय भी है. तुलसी को जड़ी बूटी का राजा भी माना जाता है. इसमें विटामिन के, सी, कैल्शियम और ओमेगा 3 भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह फैटी एसिड में समृद्ध है. यदि आप शरीर में एसिड को ख़त्म करना चाहते हैं तो तुलसी का सेवन अवश्य करें.
6. खरबूजा…
खरबूजा एक मीठा फल है जो कि काफी पसंद किया जाता है. खरबूजा भी अपने भीतर कई औषधीय गुणों को समेटे हुए है. इसमें विटामिन बी, बीटा कैरोटीन, फाइटोकेमिकल्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है. खरबूजा मानव शरीर में पीएच स्तर को बनाए रखता है. इसके सेवन से सभी विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाला जा सकता है. इससे गंभीर बीमारी न होने का खतरा भी कम होता है.
You may also like

Video: मेक्सिको की राष्ट्रपति से घिनौनी हरकत, जबरदस्ती किस करने की कोशिश, कमर पर भी रखा हाथ

Weight Loss Tips : हर सुबह अपनाएं ये आदतें, और देखें कैसे घटता है पेट की चर्बी

चीनी प्रधानमंत्री ने सर्बियाई समकक्ष से मुलाकात की

एसआईआर पर बोले रविदास मेहरोत्रा, निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा चुनाव आयोग

मोहम्मद शमी का करियर होगा खत्म? सेलेक्टर्स के इस फैसले ने किया बहुत कुछ साफ... बाहर करने की ये बड़ी वजह आई सामने




