Monkey: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा और फिल्म निर्देशक डेविड धवन की जोड़ी ने 90 के दशक में तहलका मचा दिया था। दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं और वो भी लगातार। ये सभी फिल्में कॉमेडी थीं और गोविंदा-डेविड की कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘आंखें’ थी जो साल 1993 में रिलीज हुई थी. इसी बीच आगे जानते हैं कि इस फिल्म में मंकी (Monkey) को सबसे ज्यादा फीस मिली थी.
मूवी रही सुपरहिटफिल्म आंखें का निर्देशन डेविड धवन ने किया था जिसमें गोविंदा, चंकी पांडे, कादर खान, सदाशिव अमरापुरकर, राज बब्बर, बिंदू, शक्ति कपूर, शिल्पा शिरोडकर, रितु शिवपुरी, राजेश्वरी जैसे कलाकार नजर आये थे. फिल्म की शुरुआत एक अमीर आदमी (कादर खान) के दो निकम्मे बेटों (गोविंदा और चंकी पांडे) से होती है।
उनसे तंग आकर वह बेटों को घर से बाहर निकाल देता है और उनकी मुलाकात राजेश्वरी (प्रिया मोहन) और रितु (रितु शिवपुरी) से होती है. दोनों की शरारतें उन्हें मुसीबत में डाल देती हैं और पूरी फिल्म उसी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी, संवाद और गाने सुपरहिट रहे।
बंदर के थे नखरे हजारएक इस फिल्म में गोविंदा, चंकी पांडे और शक्ति कपूर के साथ एक बंदर (Monkey) भी नजर आया था। बंदर ने फिल्म में काफी अहम भूमिका निभाई थी। एक इंटरव्यू के दौरान चंकी पांडे ने बताया कि फिल्म के सेट पर सबसे ज्यादा अटेंशन इसी बंदर को मिलती थी। इस बंदर के नखरे सबसे ज्यादा थे और यह काफी खर्चीला भी था।
चंकी पांडे ने खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए गोविंदा को भी इस बंदर से कम फीस मिली थी। पहले शक्ति कहते हैं- ‘हमने साथ में एक फिल्म की थी जिसमें गोविंदा और चंकी हीरो थे, लेकिन असल में तीन हीरो थे। गोविंदा, चंकी और बंदर।’
मंकी को मिले सबसे अधिक पैसेउन्होंने बताया था कि इस फिल्म के लिए चंकी पांडे और गोविंदा को 18-18 लाख रुपये फीस के तौर पर मिले थे, लेकिन उस बंदर (Monkey) को अकेले 20 लाख रुपये ही मिले थे। इसके अलावा उस बंदर के साथ शूटिंग करना भी काफी कठिन था, क्योंकि शूटिंग के दौरान उस बंदर ने कई बार चंकी पांडे को काट लिया था, जिसके बाद उन्हें इंजेक्शन लगवाने पड़े थे। सेट पर मौजूद हर कोई उस बंदर की इस हरकत से परेशान रहता था।
आपको बता दें, यह फिल्म 1993 की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट फिल्म थी और 12 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली थी। कहा जाता है कि महज 5.96 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 45.85 करोड़ रुपये था, जो उस दौर के हिसाब से काफी बड़ी रकम मानी जाती थी।
You may also like
कंप्यूटर की तरह चलने लगेगा दिमाग कैल्शियम काˈ सबसे बड़ा स्त्रोत और नपुंसकता की सबसे अच्छी है ये दवा
Harley-Davidson X440: भारत में लॉन्च हुआ दमदार 440cc क्रूजर, उठाएं प्रीमियम बाइकिंग का मजा
सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनों पैर, अस्पताल में खुला चौंकाने वाला राज
Oppo Reno13 Pro 5G: प्रीमियम डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Joe Clarke के काल बने Rashid Khan, डाइव करके पकड़ा भयंकर बवाल कैच; देखें VIDEO