नई दिल्ली। आजकल परिवार के सभी लोग बाहर काम करते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग घर के काम के लिए नौकरानी रख लेते हैं। कुछ लोग बेवजह भी घर में नौकरानी रखते हैं ताकि उन्हें थोड़ी सी भी मेहनत न करनी पड़े। लेकिन ये नौकरानियां उन्हें बेवकूफ बना रही हैं। कभी नौकरानी द्वारा खाने में पेशाब मिलाने का वीडियो सामने आता है तो कभी थूकने का। थूक और पेशाब के बाद अब नौकरानियां खाने का सामान चुराने लगी हैं।
सूट में छुपाई गरम रोटियांसोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नौकरानी किचन में रोटियां बना रही है और कुछ ही देर में वह अपने ब्लाउज में 5 से 6 गरम रोटियां छुपा लेती है। इतना ही नहीं, वह उस घर से भी दो-तीन रोटियां चुरा लेती है जहां उसने पहले काम किया था। उन रोटियों के साथ वह 5-6 और गरम रोटियां अपने ब्लाउज में लपेटकर सूट में छुपा लेती है और फिर उन पर दुपट्टा इस तरह से लपेटती है कि कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि उसने अपने कपड़ों में कुछ छुपे रखा है। यानी नौकरानी ने अपने पूरे घर के खाने का इंतजाम कर रखा था। नौकरानी की यह पूरी हरकत किचन के कैमरे में कैद हो जाती है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नौकरानी से सावधानचोरी CCTV में पकड़ी गई। 👀 pic.twitter.com/dzDeT6ao9i
— कामिनी यादव (@kaminiyadav92) January 29, 2025
अगर आपने भी अपने घर में खाना बनाने के लिए नौकरानी रखी है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि हो सकता है कि आपके घर का आटा, दाल, चावल भी इसी तरह साफ किया जा रहा हो। इस वीडियो देखकर लोग आग बबूला हो रहे हैं। वहीं कुछ लोग कमेंट में मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि अच्छा हुआ मेरे पास नौकरानी रखने के पैसे नहीं है। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया है- हे भगवान किस पर भरोसा करू। तीसरा यूजर लिखता है बहन बोल देती, चुराने की क्या जरूरत थी।
ये भी पढे़ंः-
You may also like
केविन कॉस्टनर पर स्टंट डबल ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली से अलगाव पर अपनी राय साझा की
सारा जेसिका पार्कर ने 'एंड जस्ट लाइक दैट' में Mr. Big की मौत पर अपनी भावनाएँ साझा की
खंडवा में हुए निर्भया जैसे मामले में कांग्रेस का एक्शन; पीड़ित परिवार के घर दिल्ली से आए नेता, राहुल गांधी ने की बात
आज के स्कूल असेंबली के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और मनोरंजन की खबरें