दरभंगा में कांग्रेस के मंच से कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी मां को अपशब्द कहे जाने के बाद अब राजद नेता तेजस्वी यादव की सभा में भी कुछ ऐसा ही घटनाक्रम हुआ।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी शनिवार को बिहार अधिकार यात्रा के दौरान महुआ में सभा को संबोधित कर रहे थे। भीड़ के बीच से ही कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री की मां के लिए अपशब्द कहते हुए नारे लगाए। उनके हाथों में राजद का झंडा था।
उन्होंने भाजपा के विरुद्ध भी नारे लगाए, हालांकि किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उस समय तेजस्वी मंच पर ही थे, उनके साथ महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री की मां के लिए इस सभा में अपशब्द कहे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भाजपा विधायक ने शेयर किया वीडियो
पातेपुर से भाजपा विधायक लखेंदर पासवान ने इसे साझा करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री और उनकी मां के लिए अभद्र टिप्पणी करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। वह सब देख रही है। पहले राहुल गांधी और अब तेजस्वी की सभा में इस तरह के अमर्यादित शब्दों का प्रयोग उनकी मानसिकता को दर्शाता है।
उधर, महुआ के राजद विधायक मुकेश रौशन ने इसे पूरी तरह निरस्त करते हुए बताया कि सभा में प्रधानमंत्री या उनके परिवार के संबंध में किसी ने भी कोई अमर्यादित बात नहीं कही है। यह सब भाजपा का दुष्प्रचार है।
वीडियो पर संदेह और जांच की मांग
राजद ने इस वीडियो पर संदेह व्यक्त करते हुए इसे भाजपा का प्रपंच बताया है और जांच की मांग की है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने शनिवार आधी रात बयान जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा को मिले अभूतपूर्व समर्थन से भाजपा काफी घबरा गई है।
यात्रा में तेजस्वी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर भाजपा और उसके सहयोगी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं।
You may also like
IND vs PAK मैच के टॉस में हुआ बड़ा ब्लंडर, हरमनप्रीत जीती थीं टॉस लेकिन मैच रेफरी ने कर दी बड़ी गलती
जलपाईगुड़ी में गैंडे का शव बरामद
वायु सेना दिवस को लेकर हिंडन एयरपोर्ट से तीन दिन बंद रहेगी कई उड़ानें
SM Trends: 5 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
यूक्रेन ने कहा- रूसी हमलों में पांच की मौत, पोलैंड ने विमान तैनात किए