Bollywood की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने खुद से दस साल बड़े जाने-माने एक्टर सैफ अली खान से शादी की थी. जबकि सैफ से पहले उन्होंने लंबे समय तक शाहिद कपूर को डेट किया था. हालांकि बचपन में करीना कपूर का दिल किसी और पर आया था.
जब वो महज 14 साल की थीं तब ही उन्हें एक लड़के से प्यार हो गया था और उससे मिलने के लिए एक्ट्रेस ने हदें पार कर दी थीं.
‘बेबो’ के नाम से भी मशहूर करीना कपूर ने एक बार खुद अपनी बचपन की मोहब्बत की दास्तां सुनाई थी. लेकिन मां बबीता के चलते उनके इश्क को कोई मंजिल नहीं मिल पाई. उन्होंने करीना पर कई तरह की पाबंदी लगा दी थी. हालांकि करीना ने भी हार नहीं मानी. एक बार तो अपने बचपन के प्यार से मिलने के लिए एक्ट्रेस ने घर का ताला तक तोड़ दिया था.
मां को पता चला तो लगा दी पाबंदी
करीना शुरू से ही शरारती रही हैं. करीना ने मशहूर पत्रकार बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में अपनी पहली मोहब्बत का जिक्र किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि 14-15 साल की उम्र में उन्हें एक लड़का पसंद आ गया था. वो चोरी छिपे उससे मिलती थीं. हालांकि जब उनकी मां को ये बात पता चली तो उन्होंने करीना पर पाबंदियां लगा दीं. करीना की मां नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी उस लड़के से बात करें. ऐसे में वो अपना फोन कमरे में लॉक करके रख देती थीं.
करीना ने तोड़ा कमरे का ताला
एक बार जब बबीता डिनर के लिए बाहर गई थीं तब करीना ने चाकू की मदद से कमरे का ताला तोड़ दिया था और वो अपने दोस्तों से बातचीत करने के बाद उनके साथ उस लड़के से मिलने चली गईं. करीना की मां को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आई. उन्होंने फिर बेटी के खिलाफ बड़ा कदम उठाया था.
मां ने भेज दिया बोर्डिंग स्कूल
करीना की लड़के के साथ बढ़ती नजदीकी और शरारतों के चलते मां बबीता ने उन्हें देहरादून के बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था. इसी के साथ करीना की पहली मोहब्बत अधूरी रह गई. उनके पहले प्यार को कोई मंजिल नहीं मिल सकी. लेकिन अब वो सैफ के साथ एक हैप्पी लाइफ जी रही हैं.
You may also like
शिलाजीत का बाप हैˈ ये फल खा लिया अगर तो मिलेगी 20 घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान
विवाहित दंपतियों के लिए खुशखबरी! सरकार दे रही है 5 लाख रुपए, फटाफट जाने कौन कर सकता है अप्लाई और फायदे
विधवा भाभी से बोलाˈ देवर- भैया की जगह मैं… फिर बीच में आ गई गर्लफ्रेंड और शुरू हुआ ऐसा खेल जिसने भी सुना हुए रोंगटे खड़े
HRRL Vacancy 2025: 22 लाख का पैकेज! इस राज्य में बीटेक-LLB वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द भरें फॉर्म
क्यों हैं अमरूद कीˈ पत्तियां इतनी खास? बीमारियों को दूर भगाने वाले कमाल के फायदे जानें