Temba Bavuma on IND vs SA Test Series: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच इसी महीने से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन टीम इंडिया (Team India) की मेजबानी में किया जाना है. दोनों देशों ने इस टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज का पहला मैच 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. दूसरा मैच 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा.
अब साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) जिन्होंने अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25 Final) का ख़िताब जिताया था, उन्होंने सीरीज से पहले टीम इंडिया को खुली चुनौती दी है, टेम्बा बावुमा ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.
हम दुनिया की नंबर 1 टीम हैं, भारत को हराने की पूरी तैयारी है: Temba Bavumaसाउथ अफ्रीका की टीम भारत में पिछले 25 सालों से टेस्ट सीरीज नही जीत सकी है, साउथ अफ्रीका ने अंतिम बार भारत को 2000 में टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी, तब से अब तक टीम इंडिया अजेय रही है. अब ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल में शिकस्त देकर नंबर 1 टीम बनने के बाद टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने भारत दौरे से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली टीम इंडिया को चुनौती दी है.
टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने भारत को खुलेआम चुनौती देते हुए कहा कि
भारत को दुनिया की सबसे मजबूत टीम मानते हैं Temba Bavuma“हमारे ऊपर बड़ा टारगेट है. दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम होने की जिम्मेदारी है. भारत में जीतना आसान नहीं, लेकिन मौका है. हम पूरी तैयारी के साथ आएंगे.”
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाफी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद लोगों का मानना है कि टीम इंडिया अब अनुभव की कमी के कारण कमजोर हो गई है, लेकिन टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ऐसा नही मानते हैं. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि
“भारत में खेलना हमेशा मुश्किल होता है. नए लड़के बहुत अच्छा खेल रहे हैं. हर कोई अपनी जगह भर रहा है.”
वहीं अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर भारत को खुली चुनौती देते हुए टेम्बा बावुमा ने कहा कि
“अगर पिच स्पिनर्स की मदद करेगी तो हमारे पास रिसोर्सेज हैं.”
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के पास केशव महाराज, सेनुरन मुथुस्वामी और साइमन हार्मर जैसे क्वालिटी स्पिनर हैं, वहीं ट्रिस्टन स्टब्स भी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करने में माहिर हैं, ऐसे में साउथ अफ्रीका की स्पिन गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है.
न्यूजीलैंड की तरह भारत को हराना चाहते हैं टेम्बा बावुमान्यूजीलैंड की टीम ने अभी हाल ही में भारत को उसके घर में शिकस्त दी थी, इस दौरान भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड की स्पिन गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए थे. अब टेम्बा बावुमा ने भी भारत के बल्लेबाजों की इसी कमजोरी का फायदा उठाने का प्लान बनाया है. साउथ अफ्रीका के विश्व विजेता कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि
“20 विकेट लेने के लिए बॉलर्स चाहिए. हमारी बॉलिंग हमेशा से स्ट्रेंथ रही है. अब स्पिन में और मजबूती आई है. हम अच्छे से तैयारी करेंगे, चुनौतियों को समझेंगे और अपना बेस्ट देंगे.”
You may also like

जोहरान ममदानी की पत्नी रामा दुवाजी शिया हैं या सुन्नी... न्यूयॉर्क मेयर की लव स्टोरी ऑफ द ईयर में ये क्या खोज रहे लोग?

बालोद : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक नाबालिग युवक की मौत, दूसरा गंभीर

मतदाता सूची पुनरीक्षण तेज, 1950 हेल्पलाइन से मिलेगी हर जानकारी

बांदा : जहरीले कीड़े के काटने से बालक की मौत

Sydney Sixes को लगा तगड़ा झटका, Alyssa Healy चोटिल होकर WBBL के इतने मैचों से हुईं बाहर





