Next Story
Newszop

Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तो अपना ले ये प्रक्रिया˚

Send Push

(Aadhaar Card Photo Update) अगर आपसे पूछा जाए कि आपके पास आधार कार्ड है? तो आपका जवाब शायद हां में ही होगा। लगभग हर किसी के पास आधार कार्ड है जिसका इस्तेमाल लोग जरूरत पड़ने पर करते हैं। (Aadhar card latest update) भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI द्वारा भारत के नागरिकों को आधार कार्ड जारी किया जाता है।

आधार में कार्डधारक का नाम, जन्मतिथि पिता/पति का नाम, पता, फोटो जैसी कई बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होती है। वहीं, बैंक में खाता खुलवाना हो या लोन लेना हो या फिर आपको सिम कार्ड लेना हो आदि। आपको ऐसे ही अन्य कामों के लिए आधार कार्ड (UIDAI latest updates)चाहिए होता है। दूसरी तरफ कई लोगों के आधार कार्ड पर जो फोटो होती है वो काफी पुरानी होती है जिसकी वजह से वो उसे बदलवाना चाहते हैं। ऐसे में आप अपने आधार कार्ड की फोटो बदलवाना चाहते हैं तो आप यहां जान सकते हैं कि ऐसा हो सकता है या नहीं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं…


क्या कहता है नियम? (UIDAI new rule)

अगर आप भी अपने आधार कार्ड की फोटो को बदलवाना चाहते हैं तो जान लें कि आप यूआईडीएआई के नियम के तहत आधार कार्ड की फोटो को बदलवाकर नई फोटो लगवा सकते हैं। ये काम आधार केंद्र से होता है और इसके लिए आपको शुल्क भी देना पड़ता है।

ऐसे बदलवा सकते हैं आधार कार्ड की फोटो:- (Aadhar Card photo change process)
 

स्टेप 1

अगर आप भी चाहते हैं कि आप अपने आधार कार्ड की फोटो को अपडेट करवा लें तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होता है
यहां जाकर आपको करेक्शन फॉर्म लेना है और इसे भरना है
इस फॉर्म में आपको अपनी जानकारी भरनी है जिसमें अपना 12 अंकों का आधार नंबर, पूरा नाम आदि भरना है

स्टेप 2

फॉर्म में वो जानकारी भी देनी होती है जो आपको अपडेट करवानी है
इसके बाद आपको फॉर्म लेकर अपनी बारी का इंतजार करना है
अब आपकी बारी आ जाए तो अधिकारी से मिलें और उन्हें फॉर्म दें
फिर अधिकारी द्वारा आपके आधार नंबर को सिस्टम में दर्ज किया जाता है जिसके बाद आपकी सारी जानकारी सामने आती है

स्टेप 3

इसके बाद आपके बायोमेट्रिक लिए जाते हैं और फिर आपकी तस्वीर क्लिक की जाती है
फिर आपको एक स्लिप दी जाती है जो बताती है कि आपने अपने आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाई है
फिर कुछ दिनों के भीतर आपके आधार कार्ड में नई फोटो अपडेट हो जाती है।

Loving Newspoint? Download the app now