करवा चौथ से पहले सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। घरेलू सर्राफा बाजार में भी आज सोना और चांदी नए उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। अगर आप त्योहार से पहले ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज के रेट जरूर चेक कर लें, क्योंकि आने वाले दिनों में कीमतें और बढ़ सकती हैं।
सोमवार (6 अकटूबर) को MCX पर सोने का भाव 1.42 फीसदी उछल कर 1,19,790 रुपए, जबकि चांदी का भाव 1,47,568 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी के वायदा भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी नए शिखर पर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई और दोनों के भाव उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। Comex पर सोना 3,913.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,908.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 37.80 डॉलर की तेजी के साथ 3,946.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव आज 3,951.40 डॉलर के भाव पर आज सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 48.06 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 47.96 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 30 डॉलर की तेजी के साथ 48.26 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव आज 48.31 डॉलर के भाव पर उच्च स्तर पर पहुंच गए।
You may also like
ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी तय! रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर से फिर दिखेंगे मैदान पर
चतुर्थी में दोनों दिन चन्द्रोदय, इस कारण 10 अक्टूबर को मनाए करवा चौथ
बेलदा में शिक्षक की पत्नी का झुलता शव मिलने से मचा हड़कंप
Trump Giving AIM Missiles To Pakistan: भारत के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप का एक और कदम, पाकिस्तान को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें देने जा रहा अमेरिका
Jamnapaar 2 Trailer: नौकरी छोड़ पापा की कोचिंग में किया काम, पर एक हादसे ने 360 डिग्री बदल दी शैंकी की जिंदगी