भारत के सबसे अमीर परिवार यानी कि अंबानी परिवार से ताल्लुक रखने वाली नीता अंबानी को भला कौन नहीं जानता। नीता अंबानी आए दिन अपने महंगे शौक के लिए चर्चा में रहती है। साल 1985 में देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी से शादी करने के बाद नीता अंबानी महारानी की तरह जिंदगी जीती है। नीता अंबानी के पास कई ऐसी कीमती चीज है जो दुनिया में सिर्फ उन्हीं के पास है।
इसके अलावा नीता अंबानी के पास एक ऐसा कीमती पर्स है जिसे दुनिया का सबसे महंगा पर्स कहा गया है। वैसे तो नीता अंबानी की लग्जरी कार से लेकर जूते, ज्वेलरी और दूसरे एसेसरीज आए दिन सुर्खियों में रहते हैं और उनके पास इनका ढेरों कलेक्शन है, लेकिन उनके पास एक ऐसा भी बैग है जो सिर्फ गिने-चुने रईसों के पास ही होता है। आइए जानते हैं नीता अंबानी के इस पर्स की खासियत के बारे में?
बता दें, नीता अंबानी साल 2015 में लैक्मे फैशन वीक में नजर आई थी। इस दौरान उनके हाथों में दुनिया का सबसे महंगा पर्स दिखाई दिया था। 37वें एजीएम के दौरान नीता अंबानी ग्लैमरस गुलाबी रंग के हर्मेस बिर्किन बैग के साथ नजर आईं थीं, जिसकी कीमत 48,42,337 से भी अधिक बताई गई थी।
इसके अलावा साल 2013 में नीता अंबानी ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और डचेस ऑफ कॉर्नवाल कैमिला से भी मिली थी। इस वक्त नीता अंबानी गोल्डन कलर के स्पार्कलिंग क्लच के साथ नजर आईं थीं। कहा जाता है कि नीता अंबानी के हाथों में नजर आया यह बैग सांप की स्किन का इस्तेमाल करके बनाया गया था। इतना ही नहीं बल्कि इस बैग में 240 बेशकीमती हीरे जड़े थे और 18 कैरेट सफेद सोने का काम भी हुआ था, उस वक्त सोशल मीडिया पर उसकी कीमत करीब 2.6 करोड रुपए बताई गई थी।
दिलचस्प बात यह है कि इस तरह का बैग केवल रईस लोगों के पास ही होता है जिनमें नीता अंबानी भी शामिल है। नीता अंबानी के अलावा इस तरह का पर्स हॉलीवुड अभिनेत्री किम कार्दशियन विक्टोरिया बेकहम, हर्ट एवांगेलिस्टा, डोनाल्ड ट्रंप की बेटी मेलानिया ट्रंप के पास है। इसके अलावा नीता अंबानी को अक्सर जिम्मी चू, चनेल और गोयार्ड जैसे महंगे ब्रांड के हैंडबैग्स लिए हुए देखा गया है। इन हैंडबैग्स की कीमत भी करीब 30 से 40 लाख रुपए होती है।
बता दें, नीता अंबानी के पास दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक कार है। रिपोर्ट की माने तो नीता की यह कार भारत में नहीं मिलती बल्कि इसे स्पेशल विदेश से मंगवाया गया है। यह कार जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी की स्पेशल एडिशन कार ‘ऑडी ए9 कैमेलियन’ है जिसकी कीमत 90 करोड़ बताई जाती है।
हालांकि भारत पहुंचते-पहुंचते इस कार की कीमत 100 करोड़ रुपए हो जाती है। इसके अलावा नीता के पास कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज एस क्लास, बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर, रोल्स रॉयस फेंटम और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी कई गाड़ियां शामिल है।
You may also like
तो शादी 4.5 साल नहीं चलती... इधर धनश्री वर्मा का चीटिंग का आरोप, उधर युजवेंद्र चहल ने खोल दी पूरी पोल
टीवी की स्टार सारा खान ने की कोर्ट मैरिज, जानें उनके प्यार की दिलचस्प कहानी!
Haryana IPS Y. Puran Kumar Suicide Case : हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार का सुसाइड नोट मिला, कुछ आईपीएस और आईएएस अफसरों पर प्रताड़ना का आरोप, पत्नी के नाम कर दी वसीहत
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहरुख खान की कंपनी और नेटफ्लिक्स को भेजा समन
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की सीएम योगी से इंसाफ की गुहार, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप