बदलते मौसम के साथ हर कोई अपने कपड़ों का कलेक्शन बदलता है, लेकिन इस दौरान बजट का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ बजट फ्रेंडली बाजारों (budget friendly markets) का चयन करें। ऐसे बाजारों में मामूली कीमत पर खूबसूरत कपड़े और एक्सेसरीज़ (accessories) मिलती हैं, जहां आप मात्र 500 रुपये में भरपूर शॉपिंग कर सकते हैं।
नोएडा का अट्टा बाजार-दिल्ली में सस्ती शॉपिंग के लिए कई बाजार मौजूद हैं, जिनमें से एक नोएडा के सेक्टर 18 का बाजार है। यह बाजार सरोजनी नगर (sarojani nagar) की तरह सस्ते कपड़े उपलब्ध कराता है। नोएडा सेक्टर (noida sector) 18 मेट्रो स्टेशन के नीचे स्थित होने के कारण पहुंचना आसान है। यहां पर ग्राहक 100 रुपये की शुरुआती कीमत में वुलन के कपड़े (woolen clothes) खरीद सकते हैं। इस बाजार में अधिकतर सामान बहुत ही किफायती दर पर मिलता है, जिससे लोग खरीदारी का आनंद लेते हैं।
ब्रह्मपुत्र मार्केट (नोएडा सेक्टर 29)-
नोएडा की ब्रह्मपुत्र मार्केट को दूसरी बडट फ्रेंडली मार्केट के रूप में जाना जाता है। यहां सर्दी और गर्मी दोनों सीजन में ग्राहकों के बजट के अनुसार शॉपिंग की जा सकती है। मार्केट की खासियत (market characteristics) यह है कि यहां पर लड़कियों के कपड़े बेहद सस्ते दामों पर मिलते हैं, जिनकी शुरुआती कीमत केवल 250 रुपये होती है। इसके अलावा, इस मार्केट से ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जिससे खरीदारी का अनुभव और भी सुविधाजनक हो जाता है।
सुनहरी मार्केट-
सर्दियों के सीजन में शादियों का आयोजन बहुत होता है, और इस खास मौके पर अर्टिफिशियल ज्वेलरी (artifical jewellery) की खरीदारी करना एक अच्छा विकल्प है। सुनहरी मार्केट (Sunehri Market) इस काम के लिए बेहतरीन स्थान है, जहां बड़ी दुकानों के साथ-साथ फेरीवाले और छोटी दुकानें भी मौजूद हैं। अगर आप किफायती दाम पर अच्छी ज्वेलरी खरीदना चाहते हैं, तो यहां 500 से 1000 रुपये तक में शानदार विकल्प मिल जाएंगे। इस मार्केट की विविधता (market diversity) और गुणवत्ता शादी के लिए एकदम उचित है।
जगत फार्म मार्केट-
नोएडा का जगत फार्म मार्केट (jagat farm market) एक बेहतरीन शॉपिंग डेस्टिनेशन (destination) है, जहां आप कम बजट में भी फैशनेबल (fashionable) लहंगे, सूट, साड़ी और फॉर्मल कपड़े खरीद सकते हैं। यहां सूट, साड़ी और कुर्तियों की कीमत 500 से लेकर 4000 रुपये तक हो सकती है। अगर आप महंगे और उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े खरीदने की चाह रखते हैं, तो इसके लिए भी कई ऑप्शन मौजूद हैं। यह मार्केट सभी के लिए कुछ न कुछ पेश करता है।
You may also like
Valmiki Jayanti School Holiday: वाल्मीकि जयंती की छुट्टी है या नहीं? 7 अक्टूबर को कहां बंद रहेंगे स्कूल
Cough Syrup Controversy: गहलोत ने मानी लापरवाही बोले- गलती हमारी सरकार से हुई, लेकिन जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा
35 सालों से पेट में था बच्चा,` मां को जरा भी अंदाजा नहीं, जांच की तो इस हाल में निकला बेबी
सिनेजीवन: इस हफ्ते OTT पर होगा बड़ा धमाका और गुरु रंधावा का नया गाना 'पैन इंडिया' रिलीज, 'पार्टी एंथम' ने मचाई धूम
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : हो गया साफ! बिहार चुनाव में इन मुद्दों पर जनता करेगी वोटिंग